New Year 2019: नए साल के जश्न के लिए महाराष्ट्र सरकार ने जारी किया निर्देश, 31 दिसंबर की रात खुले रहेंगे बार, होटल और पब
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-Pixabay)

साल 2018 खत्म होने वाला है. न्यू ईयर 2019 (New Year 2019) के लिए लोग अलग-अलग प्लान बना रहें हैं. अगर आप मुंबईकर हैं और न्यू ईयर की पार्टी 31 की देर रात पब या बार में करने चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत अच्छी है. महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Governemnt) ने आदेश जारी कर मुंबई में 31 दिसंबर की रात को पब, बार, होटल खुले रखने को कहा है, ताकि लोग नए साल पर पार्टी वगैरह कर सकें. 31 दिसंबर की शाम को शहरों में लोग पार्टी करते हैं और नए साल का स्वागत करते हैं. ऐसे में अक्सर लोगों की मांग रहती है कि देर तक होटल और बार खुले रहें. महाराष्ट्र सरकार ने इसी बात का ध्यान रखते हुए नए साल के मौके पर यह फैसला लिया है.

नए साल की रात लोग अच्छे से पार्टी कर सकें इसके लिए शिवसेना के अध्यक्ष और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को एक पत्र लिखा था. चिट्ठी में आदित्य ने मुख्यमंत्री से नए साल से पहले मुंबई, पुणे, ठाणे और नवी मुंबई के गैर रिहायशी इलाकों में मौजूद दुकानों को खुला रखने के का आग्रह किया गया थी. इसके बाद ही महाराष्ट्र सरकार ने आदेश जारी किए हैं कि मुंबई में 31 दिसंबर की रात को बार, होटल और पब खुले रह सकते हैं.

यह भी पढ़ें- New Year 2019: भारत में नए साल के जश्न से जुड़ी हैं अलग-अलग मान्यताएं, जानें यहां किस धर्म में कब मनाया जाता है न्यू ईयर ?

नए साल के रंग में कुछ भंग न पड़े इसके लिए मुंबई पुलिस भी रात तक शहर के चप्पे-चप्पे में नागरिकों की सुरक्षा के लिए तैनात रहेगी. मुंबई पुलिस के अनुसार 31 दिसंबर की रात मुंबई में 40 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे. ताकि किसी भी गड़बड़ी की आशंका को खत्म किया जा सके. उन्होंने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. वहीं शहर में अलग-अलग जगहों पर लाइव कैमरा के जरिए भी नजर रखी जाएगी.