मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई इलाकों में रुक-रुक होकर तेज बारिश (Heavy rainfall) के कारण लोगों की मुसीबतें बढ़ती जा रही है. बारिश के कारण महाराष्ट्र की कई नदियां लबालब भर चुकी हैं. कुछ ऐसा ही नजारा नाशिक (Nashik) में देखने को मिल रहा है. जहां पर गोदावरी नदी ( Godavari River) उफान पर है. बारिश के कारण गोदावरी नदी पर बना बांध भी ओवर फ्लो हो गया है. जिसके कारण नदी के किनारों पर बने कई मंदिर पानी में डूब गए हैं. वहीं मौके कि नजाकत को देखते हुए प्रशासन ने जरुरी महकमों को अलर्ट कर दिया है. वहीं बांध के आसपास रहने वाले लोगों को भी सतर्क रहने और सुरक्षित जगहों पर जाने की सलाह दी है.
बता दें कि मुंबई से 90 किलोमीटर दूर महाराष्ट्र के वांगनी में बाढ़ के भारी बारिश के बाद महालक्ष्मी एक्सप्रेस ट्रेन पानी फंस गई थी. जिसके बाद भारतीय वायु सेना, सेना, नौसेना, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), महाराष्ट्र पुलिस, स्थानीय एजेंसियों और वॉलेंटियर्स द्वारा ट्रेन में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला गया था. बचाए गए लोगों में नौ गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें:- देश के 16 राज्यों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट, समुद्र तट से दूर रहने की सलाह
#WATCH Godavari river in Nashik flows above danger mark, following heavy rainfall in the region. #Maharashtra pic.twitter.com/Hpi0sVMhS3
— ANI (@ANI) July 30, 2019
गौरतलब हो कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने देश के 16 राज्यों के लिए मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी गई है. आईएमडी ने ओडिशा, दक्षिण छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और तेलंगाना में अगले 48 घंटों के दौरान और अगले 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं मछुआरों को समुद्र में ना जाने की सलाह दी गई है.