महाराष्ट्र (Maharashtra) के बीड़ (Beed) में उस वक्त सनसनी मच गई जब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के पूर्व पार्षद पांडुरंग गायकवाड़ की हत्या की खबर सामने आई. खबरों के मुताबिक रविवार रात को एनसीपी के पूर्व पार्षद पांडुरंग गायकवाड़ की हत्या कर दी गई. भीड़ को संदेह था कि अपहरण के एक मामले में वह शिकलीगर समुदाय की मदद कर रहे हैं.
बता दें कि परली-वैजनाथ नगर के फुले नगर क्षेत्र में पांडुरंग गायकवाड़ (50) पर भीड़ ने तलवारों, दरांती और लाठी से हमला कर दिया. अधिकारी ने कहा, सोमवार तड़के हुए हमले में गायकवाड़ गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.पुलिस ने बताया कि हमला कथित तौर पर 16 वर्षीय लड़के के चार महीने पहले हुए अपहरण की घटना से जुड़ा है.
#Maharashtra: Former NCP Corporator Pandurang Gaikwad was killed in Beed last night. pic.twitter.com/URZkMFTMfz
— ANI (@ANI) March 25, 2019
भीड़ को संदेह था कि गायकवाड़ अपहरण मामले में शिकलीगर समुदाय की मदद कर रहे हैं. भीड़ में नाबालिग की मां भी शामिल थी. उन्होंने बताया कि दो महिलाओं सहित 11 लोगों ने गायकवाड़ पर हमला कर उसकी हत्या की. इनमें से पांच को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.
उन्होंने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. शिकलीगर समुदाय के लोग पूरे राज्य में मौजूद हैं। पारम्परिक रूप से ये लोग लोहे के हथियार बनाते हैं. ( भाषा इनपुट्स )