मुंबई, 6 अक्टूबर. भारत में कोविड-19 (Coronavirus Outbreaks in India) का प्रकोप जारी है. इस खतरनाक वायरस से संक्रमित मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना को लेकर महाराष्ट्र (Maharashtra) टॉप पर बना हुआ है. दूसरी तरफ मुंबई (Mumbai) से सटे पालघर (Palghar) में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं. जानकारी के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई है.
ज्ञात हो कि नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की मानें तो महाराष्ट्र के पालघर में मंगलवार रात 9:33 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए हैं हालांकि इससे किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर सामने नहीं आयी है. यह भी पढ़ें-Earthquake in Palghar: महाराष्ट्र के पालघर में फिर महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके, रिक्टर स्केल 3.2 मापी गई तीव्रता
ANI का ट्वीट-
An earthquake with a magnitude of 3.5 on the Richter Scale hit Palghar in Maharashtra at 9:33 pm today: National Center for Seismology (NCS) pic.twitter.com/dvwYn5OUw6
— ANI (@ANI) October 6, 2020
गौरतलब है कि इससे पहले सितंबर महीने में चार घंटे के भीतर आठ बार भूकंप के झटके महसूस हुए थे. इस दौरान भूकंप की तीव्रता 2.2 से 3.6 के बीच रही थी. भूकंप के झटके डहाणू और तलासरी तहसीलों में महसूस हुए थें.