Maratha Reservation Protest: महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण की मांग को लेकर सोमवार को आन्दोलनकारियों ने बीड में एनसीपी दफ्तर को आग के हवाले करने के साथ ही दो नेताओं के घर को फूंक दिया था. बीड में घटित इस घटना को लेकर महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) हिंसा फ़ैलाने वालों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई का ऐलान किया है. यह भी पढ़े: Maratha Reservation Movement: दो विधायकों के घरों और सरकारी इमारत में आग लगाई, कर्फ्यू लागू
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फड़णवीस (Deputy CM Devendra Fadnavis) ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 'कल बीड में जो घटना हुई उसका समर्थन नहीं किया जा सकता. मराठों को आरक्षण देने को लेकर सरकार बहुत सकारात्मक है. इसे लेकर आज भी कुछ फैसले लिए गए हैं. डिप्टी सीएम फड़णवीस ने कहा कि लेकिन कुछ लोगों द्वारा हिंसा फैलाने की कोशिश की जा रही है. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उन लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Video:
#WATCH | Mumbai: Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis says, "The incident that happened in Beed yesterday can not be supported. The government is very positive in giving reservations to Marathas. Some decisions have been taken regarding it today as well...But some people are… pic.twitter.com/htzRtVFmd3
— ANI (@ANI) October 31, 2023
डिप्टी सीएम फड़णवीस ने कहा कि मामले में कुछ लोगों की पहचान की गई है. हमें हिंसा के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं और इसमें दिखाई देने वाले व्यक्तियों ने लोगों को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया है. मामले में ऐसे लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत, कार्रवाई की जाएगी
दरअसल सोमवार को मराठा आरक्षण की मांग को लेकर आन्दोलनकारियों ने बीड में एनसीपी कार्यालय में आग लगा दी. जिसके बाद एनसीपी कार्यालय धू-धूकर जलने लगा. वहीं आन्दोलनकारियों ने गुस्से में आकार एनसीपी के विधायक संदीप क्षीरसागर और राज्य के पूर्व मंत्री जय क्षीरसागर के आवास को भी आग के हवाले कर दिया. उनका कहना है कि मराठा आरक्षण को लेकर राजनीतिक दल के नेता अपना रुख साफ नहीं कर रहे हैं. जिससे आन्दोलनकारी काफी नाराज है.