Maharashtra: लोनावला के जंगलों में मिला दिल्ली के लापता इंजीनियर का शव

दिल्ली से पुणे के लोनावाला (Lonavala) में ट्रैकिंग करने गए युवकों में से एक फरहान अहमद लापता हो गया था. जिसका मंगलवार को शव बरामद किया गया है. फरहान 20 मई को लोनावला के नागफणी के जंगलों में लापता हुआ था. ड्रोन और डॉग स्क्वाड की मदद से उसकी तलाश की जा रही थी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: Wikimedia Commons)

पुणे: दिल्ली से पुणे के लोनावाला (Lonavala) में ट्रैकिंग करने गए युवकों में से एक फरहान अहमद लापता हो गया था. जिसका मंगलवार को शव बरामद किया गया है. फरहान 20 मई को लोनावला के नागफणी के जंगलों में लापता हुआ था. ड्रोन और डॉग स्क्वाड की मदद से उसकी तलाश की जा रही थी. फरहान 20 मई की दोपहर को अपने साथियों से बिछड़ गया था और उसके बाद से लापता था. Mumbai News: मुंबई में सेक्स के दौरान 61 साल का बुजुर्ग हुआ बेहोश, बाद में हुई मौत. 

लापता होने से पहले तक फरहान अपने परिवार और दोस्तों के साथ संपर्क में था. फरहान ने आखिरी बार 20 मई की दोपहर करीब डेढ़ बजे अपने परिवार और दोस्तों को संपर्क किया था और कहा था, ''अगर मैं अगले 2 तक संपर्क नहीं करता तो मेरी तलाश के लिए किसी को भेजो.''

मंगलवार को मिला शव

पर्वतारोही टीम और खोजी कुत्तों की घंटों मशक्कत के बाद लापता युवक फरहान अहमद का शव मिला. शव सैकड़ों फूट गहरी खाई से बरामद हुआ. शव पर जख्म के कई निशान भी मिले. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.

लोनावाला के डिप्टी एसपी राजेंद्र पाटिल ने भी बताया कि लापता की सूचना मिलने के बाद से ही पुलिस फरहान की तलाश में पर्वतारोही टीम और खोजी कुत्तों के जरिए जुटी थी. जिसका बाद में खाई से शव बरामद हुआ.

राजेंद्र पाटिल ने बताया, "20 मई की सुबह फरहान ने ट्रैकिंग शुरू की. फरहान ने नागफन इलाके के जंगल में पहाड़ी इलाके की चढ़ाई की, जिसे ड्यूक प्वाइंट भी कहते हैं. वहां से लौटते हुए फरहान रास्ता भटक गया था. फरहान ने दिल्ली में अपने दोस्त को बताया कि वो जंगल में रास्ता भटक गया है और अगर अगले 2 घंटे में कोई संदेश नहीं मिले तो वो किसी को मदद और खोजने के लिए भेजे. इसके बाद फरहान का फोन बंद हो गया."

Share Now

\