मुंबई. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) महामारी का कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोविड-19 (COVID-19) से पीड़ित मामलों की संख्या 17 लाख के करीब पहुंच गई है. कोरोना को लेकर महाराष्ट्र (Maharashtra) देश में टॉप पर बना हुआ है. दूसरी तरफ सूबे में दूध उत्पादकों की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. जिससे डेरी व्यवसाय से जुड़े हुए लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बार यह विरोध प्रदर्शन अहमदनगर (Ahmednagar) से सामने आया है.
बता दें कि अहमदनगर में डेरी किसानों ने सड़कों पर दूध गिराकर अपना विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही इन लोगों ने मांग करते हुए कहा कि दूध की कीमत कम से कम 30 रुपये प्रति लीटर होनी चाहिए. यह भी पढ़ें-कोरोना संकट: दूध दूरंतो से अन्नपूर्णा एक्सप्रेस तक, लॉकडाउन में भारतीय रेलवे ने पूरे देश में संभाली कमान
ANI का ट्वीट-
Maharashtra: Dairy farmers in Ahmednagar launch a protest by spilling milk on the road, demanding subsidies and higher prices for milk. Ajit Navale, AIKS General Secretary says, "Our demand is that milk should at least be priced at Rs 30 per litre." pic.twitter.com/ZNd1mFAV0M
— ANI (@ANI) August 1, 2020
वहीं जनरल सेक्रेटरी ऑफ ऑल इंडिया किसान सभा अजित नवले ने कहा कि हम राज्य और केंद्र सरकार को अपील करते हैं कि वो किसान सभा की मांगों को गंभीरता से लें, दूध का दाम 30रु./किलो तक बढ़ाएं. राज्य में कोरोना के 1 लाख 50 हजार 966 सक्रिय मरीज हैं. इसके साथ ही 2 लाख 56 हजार 158 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं. जबकि कोरोना की चपेट में आने से 14 हजार 994 लोगों की मौत हुई है.