Ajit Pawar’s Faction is Real NCP: चुनाव आयोग के फैसले पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, DCM फड़णवीस ने अजित पवार को दी बधाई- देखें वीडियो और ट्वीट
Ajit Pawar, CM Shinde, DCM Fadnavis (Photo FB)

Ajit Pawar’s Faction is Real NCP: अजित पवार गुट ही असली एनसीपी है. चुनाव आयोग के फैसले पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने बधाई दी है.  सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि बहुमत के आधार पर चुनाव आयोग ने फैसला दिया है. चुनाव आयोग के फैसले के बाद हम अजित पवार को बधाई देते हैं. वहीं महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने भी अजित पवार को जीत के लिए बधाई दी है. फड़णवीस  ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, हमारे महागठबंधन के घटक दल उपमुख्यमंत्री अजितदादा पवार को चुनाव आयोग ने एनसीपी पार्टी के साथ-साथ घड़ी चुनाव चिन्ह के रूप में मान्यता मिली है, मैं उन्हें, सभी सहयोगियों और कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई देता हूं.

बधाई संदेश में महाराष्ट्र बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने लिखा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता एवं राज्य के उपमुख्यमंत्री श्री. अजितदादा पवार के गुट को चुनाव आयोग ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के रूप में मान्यता दी है. साथ ही उन्हें एनसीपी पार्टी का आधिकारिक चुनाव चिन्ह 'घड़ी' भी मिल गया है. इसलिए, मैं अजीत दादा पवार और सभी सहयोगियों को हृदय से बधाई देता हूं और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता हूं.  यह भी पढ़े: Ajit Pawar’s Faction is Real NCP: चुनाव आयोग के फैसले पर अजित पवार की पहली प्रतिकिया, कहा- निर्णय स्वीकार!

Video:

Tweet:

Tweet:

EC ने अजित गुट को असली एनसीपी माना:

दरअसल भारत निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को अजित पवार गुट को 'असली' राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के रूप में मान्यता दी और उन्हें पार्टी का प्रतीक 'घड़ी' आवंटित किया. इस फैसले को दिग्गज नेता शरद पवार और उनके समर्थकों के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. हालांकि शरद पवार गुट के लिए थोड़ी राहत है, क्योंकि चुनाव आयोग ने आसन्न राज्यसभा चुनावों के मद्देनजर उन्हें अपने गुट का नाम चुनने का विकल्प दिया है। यह गुट बुधवार को दोपहर 3 बजे तक नाम के लिए तीन विकल्प प्रस्तुत कर सकता है.