School Reopen in Nashik: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना (COVID-19) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को खतरा बना हुआ है. इस बीच नासिक शहर में स्कूल खुलने वाले हैं. नासिक (Nashik) में ऑफलाइन क्लासेज के लिए 13 दिसंबर 2021 से स्कूल फिर से खुलेंगे. यहां कक्षा 1 से 7 तक के छात्र COVID-19 दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए सोमवार से कक्षाओं में शामिल होंगे. Omicron: यूरोप में बिगड़ सकते हैं हालात; बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा, भारत में भी तीसरी लहर का खतरा.
रिपोर्ट के अनुसार नासिक नगर निगम क्षेत्र के 504 स्कूलों में कक्षा 1 से 7 तक के 1,85,279 छात्र हैं और कम से कम 60 फीसदी अभिभावकों ने ऑफलाइन क्लासेज फिर से शुरू करने के लिए अपनी सहमति दी है. COVID-19 के प्रसार को कम करने के लिए शैक्षणिक संस्थानों को सरकार द्वारा जारी किए गए सख्त SOPs का पालन सुनिश्चित करना होगा.
इससे पहले ओमिक्रॉन वेरिएंट के खतरे को देखते हुए बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने मुंबई में ऑफलाइन क्लासेस के लिए स्कूलों को 01 दिसंबर से खोलने का फैसला टाल दिया था. मुंबई में स्कूल पहले 01 दिसंबर से खोले जाने थे जो अब 15 दिसंबर, 2021 से शुरू होंगे.
इस बीच, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि नए ओमिक्रॉन वेरिएंट की गंभीरता कम है. उन्होंने कहा, "कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमण फैलने की दर अधिक है लेकिन इसके लक्षण हल्के हैं."
महाराष्ट्र में गुरुवार को COVID-19 के 789 नए मामले आए और सात लोगों की मौत हो गई, हालांकि पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन वेरिएंट का कोई मामला नहीं आया. इससे पहले राज्य में बुधवार को कोरोना के 893 मामले आए और 10 लोगों की मौत हो गई.
राज्य में फिलहाल 6482 सक्रीय मरीज हैं. संक्रमण से ठीक होने की दर 97.12 प्रतिशत और मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत है.