Maharashtra: मुंबई में बिना मास्क के घूमने वालों से BMC ने जुर्माने में वसूले 3.5 करोड़ रुपये
बीएमसी (Photo Credits: PTI)

कोरोना वायरस का संकट अब भी मंडरा रहा है. सरकार लोगों से अपील कर रही है कि सुरक्षा ध्यान दें और सरकारी गाइडलाइन का पालन करें. जैसे कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें. मास्क पहने और हांथो की सफाई अच्छी तरह से करें. लेकिन उसके बाद भी कई लोग ऐसे हैं जो इन नियमों का पालन नहीं करते हैं. ऐसे लोगों के लिए जुर्माना तय किया गया है. कोरोना वायरस का सबसे अधिक असर महाराष्ट्र के मुंबई में देखा गया है. ऐसे में बीएमसी ने बाहर निकलने पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. इसी कड़ी में मुंबई (Mumbai) में बिना मास्क (Mask) घूमने वाले गैरजिम्मेदार शख्स पर बीएमसी (BMC) ने कार्रवाई करते हुए अब तक जुर्माने के रूप में 3.5 करोड़ रुपया वसूल किया है.

बता दें कि कोरोना वायरस से लोगों को संक्रमित होने से बचाने के लिए बीएमसी ने मुंबई में नो मास्क नो एंट्री अभियान हर जगह लागू किया है. इसके साथ ही बिना मास्क घूमनेवाले लोगों पर बीएमसी ने 200 रूपये का जुर्माना लगाने का भी प्रावधान रखा है. जिसके तहत बीएमसी ने 20 अप्रैल से 29 अक्टूबर के बीच फेस मास्क मानदंडों के 1,60,279 उल्लंघनों के लिए लगभग 3.5 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला. यह भी पढ़ें:- COVID-19: ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय की कोरोना वैक्सीन का मुंबई के 163 वालंटियर पर परीक्षणों के दौरान नहीं दिखा कोई साइड इफेक्ट, बीएमसी ने दी जानकारी.

ANI का ट्वीट:- 

कोरोना आंकड़ो पर नजर डालें तो मुंबई में शुक्रवार शाम तक 1,145 नए COVID-19 के मामलें सामने आए हैं. जिसमें 1,101 रिकवरी और 32 मौतें दर्ज़ की गई. इसी के साथ आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना से संक्रमित मरीजों की कुल मामले अब 2,56,507 हो गई हैं जिनमें 2,27,142 डिस्चार्ज हो गए हैं. वहीं 18,438 सक्रिय मामले शामिल हैं. कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 10,218 है.