महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: वसई में हितेंद्र ठाकुर की बहुजन विकास आघाडी कर रही लीड, शिवसेना के विजय पाटिल को दी कड़ी टक्कर
हितेंद्र ठाकुर (Photo Credits: Facebook)

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: विधानसभा चुनाव 2019 (Assembly Elections 2019) के मतों की गिनती शुरू हो गई है. इसी के साथ आज महाराष्ट्र चुनाव में आ रहे अब तक के रुझानों के अनुसार, बीजेपी (BJP) शिवसेना (Shiv Sena) आगे चल रही है. बात करें पालघर जिले (Palghar District) के वसई-विरार शहर (Vasai-Virar City) की तो यहां वसई क्षेत्र से बहुजन विकास आघाडी (Bahujan Vikas Aghadi) के संस्थापक हिंतेंद्र ठाकुर (Hitendra Thakur) सियासी मैदान में शिवसेना के विजय पाटिल (Vijay Patil) को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.

अब तक के रुझानों में हितेंद्र ठाकुर की पार्टी बहुजन विकास आघाडी यहां शिवसेना पर भारी पड़ती दिख रही है. आपको बता दें कि वसई के बाद नालासोपारा क्षेत्र (Nalasopara) में हिंतेंद्र के बेटे क्षितिज ठाकुर (Kshitij Thakur) शिवसेना के उम्मीदवार प्रदीप शर्मा (Pradip Sharma) से आगे चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 नतीजे: पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा पीछे, शिवसेना से पहली बार लड़ रहे हैं चुनाव, क्षितिज ठाकुर से है टक्कर

गौरतलब है कि वसई-विरार शहर को बहुजन विकास आघाडी का गढ़ माना जाता है. यहां किसी भी पार्टी के लिए इन्हें टक्कर दे पाना मुश्किल है. ऐसे में शिवसेना भले ही यहां अच्छे अंक हासिल कर रही है. लेकिन बहुजन विकास आघाडी के सामने जीत हासिल करना उनके लिए भी आसान नहीं.

बताते चलें हाल ही में हिंतेंद्र ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में घोषणा करते हुए कहा था कि भविष्य में वो चुनाव नहीं लड़ेंगे. हालांकि वो राजनीति से संन्यास नहीं ले रहे लेकिन अब वो चुनाव नहीं लड़ेंगे.