मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) की चपेट में देश की आर्थिक राजधानी मुंबई सबसे ज्यादा हैं. इस शहर में प्रतिदिन सौकड़ों की संख्या में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं और लोगों की जाने भी जा रही है. हालांकि इस महामारी से लोग ठीक भी हो रहे हैं. कोविड-19 को लेकर ही मुंबई से सटे मीरा-भायंदर (Mira Bhayandar) से खबर है कि 56 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा था. लेकिन इस महामारी से ठीक होने के बाद सभी को आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
वहीं इस महामारी से सबसे ज्यादा परेशान गुजरात है. गुजरात में शनिवार सुबह तक कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या 4741 हो गई है, जबकि 735 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है . यहां 236 लोगों की यहां मौत हो गई है. वहीं दिल्ली में दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण पर फिलहाल लगाम लगता नही दिख रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शनिवार सुबह तक दिल्ली में कोरोना पीड़ित लोंगो की संख्या 3738 पहुंच गयी है. इनमें से 1167 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. अकेले दिल्ली में 61 लोगों की मौत हो गयी है. यह भी पढ़े: कोरोना के खिलाफ जंग: मुंबई में 751 नए मामले दर्ज, पीड़ितों की संख्या बढ़कर 7625 हुई
#CORRECTION Maharashtra: 56 #COVID19 patients discharged today from a hospital in Mira Bhayandar after they recovered from the disease. pic.twitter.com/yOYKyZgCKu
— ANI (@ANI) May 2, 2020
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में COVID-19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 37776 हो गई है. इन आंकड़ो में 26535 सक्रिय मामले, 10018 ठीक हो चुके हैं. जबकि 1223 मौतें शामिल हैं. कोरोना वायरस से संक्रमण को रोकने के लिए पूरे में फिर से लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. कोरोना वायरस का सबसे अधिक असर महाराष्ट्र में देखा जा रहा है. जहां पर आंकड़े 11 हजार के पार है. वहीं मुंबई में सबसे अधिक मरीज हैं.(इनपुट भाषा)