पुणे-मुंबई हाइवे (Pune-Mumbai highway) पर सोमवार सुबह भीषण बस दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई. हादसे में लगभग 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं. न्यूज एजेंसी ANI मुताबिक बस चालक के नियंत्रण खोने से बस पलट गई और 60 फीट गहरी खाई में जा गिरी. यह दुर्घटना भोर घाट (Bhor Ghat) के पास हुई. मौके पर स्थानीय पुलिस और रेस्क्यू टीम पहुंची हुई है. राहत और बचाव कार्य जारी है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. मिली जानकारी के अनुसार हादसा सुबह 5 बजे के आस-पास हुआ.
हाईवे पुलिस ने बताया कि घायलों को पनवेल, तेलेगांव, उरसे, और निगड़ी के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि मौके पर जिन लोगों की मौत हुई है उनमें एक दो साल का बच्चा, एक युवा लड़की, एक आदमी और एक महिला शामिल हैं.
बस दुर्घटना में 5 की मौत और 30 घायल-
#UPDATE Maharashtra: Death toll rises to 5 in the incident wherein a bus driver lost control of his vehicle on old Pune-Mumbai highway, near Bhor Ghat, today. https://t.co/66aIgrx5qb
— ANI (@ANI) November 4, 2019
हादसे की सूचना पाते ही महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम के बचाव दल देवदूत और हाईवे पुलिसकर्मियों, खोपोली पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस टीम और स्थानीय लोगों ने मिलकर बस के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला.