Madhya Pradesh House Collapse: मध्य प्रदेश के मुरैना शहर में शनिवार को बड़ा हादसा तब हो गया. जब घर में रसोई गैस सिलेंडर फटने के कारण एक मकान ढह गया. हादसे के बाद मकान के मलबे में दो लोग फंस गए थे. हादसे के बाद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. कई घंटों के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद रविवार सुबह मलबे में फंसे दो लोगों का शव बाहर निकाला गया. मरने वालों में एक महिला और उसकी बेटी की जान गई है.
पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला कि परिसर में एलपीजी सिलेंडर से रिसाव के कारण आग लगी और विस्फोट की वजह से मकान ढह गया. हालांकि कुछ मीडिया खबरों में पहले दावा किया गया था कि विस्फोट एक पटाखा कारखाने में हुआ. यह भी पढ़े: Karol Bagh House Collapse Update: करोल बाग इमारत हादसे में 3 लोगों की मौत, दिल्ली की होने वाली सीएम आतिशी ने जताया दुख
एमपी के मुरैना में बड़ा हादसा:
VIDEO | Two people died after a house collapsed, allegedly due an explosion in Madhya Pradesh’s Morena city on Saturday.
"Rescue operations continued throughout the night. The rescue was carried out with extreme caution. The debris was quite extensive, and it was cleared,… pic.twitter.com/7UhAWR3hRz
— Press Trust of India (@PTI_News) October 20, 2024
फिलहाल मौके पर अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम के साथ स्थानीय पुलिस मौजूद है. पुलिस का कहना है कि मामले में केस दर्ज जांच पड़ताल जारी है.