मध्य प्रदेश: सोशल मीडिया पर एक महिलाके साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद सागर में पुलिस ने महिला के साथ मारपीट के आरोप में 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वीडियो में तीनों को महिला की पिटाई करते दिखाया गया है. एसपी सागर अतुल सिंह का कहना है कि, "गांव रोजगार सेक्युल महेश और महिला ताराबाई के बीच हाथापाई हुई. वह हाथापाई में घायल हो गई और हमने मामला दर्ज कर लिया है."
एएनआई द्वारा ट्वीट की गई तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि पीछे एक शख्स हाथ में डंडा लेकर महिला की पिटाई करता हुआ दिखाई दे रहा है और जमीन पर पड़ी हुई महिला को दो लोग पकड़े हुए दिखा दे रहे हैं. पुलिस के अनुसार मामले की आगे की जांच जारी है और सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश: खाना खाने पहुंचे ग्राहकों और रेस्टोरेंट स्टाफ के बीच मारपीट, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
देखें ट्वीट:
Madhya Pradesh: Police registers a case against 3 men in Sagar after a video went viral showing them beating a woman.
"A scuffle broke out between village Rozgaar Secy Mahesh & this woman Tarabai. She got injured in scuffle & we've registered a case," says SP Sagar Atul Singh. pic.twitter.com/EmU2eJlkjM
— ANI (@ANI) December 3, 2020
बता दें कि कुछ दिनों पहले मध्य प्रदेश में एक महिला के बिच जमकर हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो में दो महिलाएं एक दूसरे के साथ लड़ती हुई नजर आयीं, इस एक वकील में लड़ाई में कूद पड़ा. लड़ाई करनेवाली दोनों महिलाएं वकील थीं.