मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल ( Bhopal) के एक रेस्टोरेंट में उस वक्त हंगामा मच गया जब वहां के स्टाफ ( staff) और खाना खाने पहुंचे ग्राहकों (customers) की बीच मारपीट हो गई. वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देख सकते हैं. कैसे दोनों पक्षों में कैसे जमकर मारपीट हो रहा है. दरअसल तिलक नगर, ई-8 स्थित स्मैक रेस्त्रां (Restaurant ) में जन्मदिन के उपलक्ष्य में खाना खाने परिवार के 18 लोग पहुंचे थे. इस दौरान खाने का ऑर्डर दिया था. लेकिन ऑर्डर आने में काफी देर होने लगा. जिसके बाद लगातार कस्टमर वेटर को कहते रहे. लेकिन उसने एक न सुनी. फिर क्या एक शख्स किचन रूम में घुस गया और वहां झगड़ा शुरू हो गया.
खाना खाने आए कस्टमर्स एक एक नामी बिल्डर मोहनलाल भटेजा के परिवार के सदस्य थे, जिनका जन्मदिन बताया जा रहा है. जब सभी लोग रेस्टोरेंट में खाने पहुंचे तो वहां पर ऑर्डर देने के बाद सभी इंताजर करने लगे, खाना नहीं आया तो मोहनलाल भटेजा बेटा किचन में पहुंच गया. जिसके बाद वहां कहासुनी सुरु गया और फिर नौबत मारपीट तक पहुंच गई. इस दौरान दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे के पिटते नजर आ रहे हैं.
#WATCH Madhya Pradesh: Scuffle broke out between customers & staff at a restaurant in Bhopal, allegedly after customers complained of poor quality food at the restaurant. (28.10.2019) pic.twitter.com/9w5HptMk1o
— ANI (@ANI) October 30, 2019
इसी झगड़े में कीचन में काम करने वाले एक शख्स ने करछा से हमला कर देता है, जिसके बाद एक कस्टमर का सिर फूट जाता है. बता दें कि यह लड़ाई रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. फिलहाल दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं, वहीं घटना के बाद पुलिस तक मामला पहुंच गया है. पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है.