Madhya Pradesh: इंदौर में जान से खिलवाड़, पब्लिक टॉयलेट में स्टोर किए जा रहे थे अंडे और दूसरे खाद्य पदार्थ
पब्लिक टॉयलेट में रखे गए खाद्य पदार्थ (Photo: ANI)

इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में शौचालय की देखरेख करने वाले एक शख्स ने सार्वजनिक शौचालय में अंडे और खाद्य पदार्थों को भंडारण किया था. यह शख्स व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए खाद्य पदार्थ और अंडों का भंडारण करता था. इंदौर नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर ने कहा, शख्स को सार्वजनिक शौचालय में अंडे और मांस काटने के उपकरण का भंडारण करते हुए पाया गया. शख्स पर 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है और शौचालय का संचालन करने वाले पर व्यक्ति पर 20,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा."

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि लोहा मंडी क्षेत्र में सुलभ शौचालय के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि इसमें अंडे और मीट का व्यवसाय चलाया जा रहा है. इसके बाद अधिकारी ने शौचालय के केयरटेकर को फटकार लगाई गई और वहां और इस अवैध कारोबार के लिए उससे 1,000 रुपये का जुर्माना मौके पर ही वसूला गया. सीएम शिवराज सिंह चौहान बोले, OTT प्लेटफॉर्म पर परोसी जा रही अश्लील सामग्री पर सेंसर होना चाहिए.

सार्वजनिक शौचालय में किया जा रहा था खाद्य पदार्थों को भंडारण

अवैध कारोबार और लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने के लिए शौचालय का संचालन करने वाले पर व्यक्ति पर 20,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. शौचालय जैसी जगह पर खाद्य पदार्थ का भंडारण न सिर्फ गैरकानूनी है बल्कि यह लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी बेहद हानिकारक है. एक ओर देश जहां कोरोना महामारी और बर्ड फ्लू से लड़ रहा है उस समय यह सब जानलेवा साबित हो सकता है.