![Madhya Pradesh Shocker: नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत, शख्स को जिंदा करने के लिए ग्रामीणों ने शव को पेड़ से उल्टा लटकाया Madhya Pradesh Shocker: नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत, शख्स को जिंदा करने के लिए ग्रामीणों ने शव को पेड़ से उल्टा लटकाया](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/08/nadi-380x214.jpg)
Madhya Pradesh Shocker: मध्य प्रदेश के गुना जिले के गांव जोगीपुरा से झकझोर देने वाली खबर सामने आई हैं. यहां नदी में डूबने से एक युवक की मौत के बाद गांव के लोगों ने उसके पैर में रस्सी बांधकर उसे पेड़ से उल्टा लटका दिया. ताकि उसके अंदर जान वापस आ सके. हालांकि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. इस बीच शव के साथ बेकद्री होती रही और गांव के लोग वहां पर जमा होकर तामाशा देखते रहे और मृतक का शव पेड़ से झूलता रहा.
नदी में डूबे युवक का नाम भंवर लाल (Bhanwarlal Banjara) है. जिसकी उम्र 37 साल है. उसके बारे में जो बात बताई जा रही है. उसके अनुसार वह गुना जिले के कुंभराज के गांव जोगीपुरा का रहने वाला है. सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे अपने गांव की नदी में नहाने के लिए गया था. नहाते- नहाते वह नदी में डूबने लगा. इस बीच नदी में नहा रहे दूसरे लोगउसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह गहरे पानी में समा गया. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस गोताखोर के मदद से भंवर लाल का शव बाहर निकाला गया. यह भी पढ़े: MP: दमोह के चिरौला गांव में नहाने गए चार बच्चे डूबे, एक का शव मिला
भंवर लाल का शव बाहर आने पर गांव के किसी व्यक्ति के आइडिया दिया कि यदि उसे पेड़ उल्टा लटकाने के बाद उसे कुछ समय हिलाया जाय तो उसके अंदर जान आ सकती हैं. व्यक्ति के कहने के अनुसार गांव के लोगों ने उसे पेड़ से लटकाकर करीब 15 मिनट तक हिलाते रहे. लेकिन भंवर लाल के शरीर में जाना नहीं आई. हैरानी की बात है कि यह सब वहां पर मौजूद पुलिस के सामने यह सब हुआ. हालांकि चौकी प्रभारी तोरन सिंह ने कहा कि उन्होंने गांव वालों को समझाया था. लेकिन लोग पुलिस की बात को नहीं माने.
वहीं जब मृतक भंवर लाल के शरीर में जान नहीं आया तो गांव के लोगों ने उसके शव को पुलिस को सौंप दिया. पुलिस मृतक का शव पोस्ट मार्टम के लिए भेजा. ताकि भंवर लाल के परिवार वाले उसका अंतिम संस्कार कर सके. भंवर लाल अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ गांव में रहता है और खेती का कम करता है.