Madhya Pradesh: महिला सशक्तिकरण पर सरकार का जोर- शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान (Photo Credits: PTI)

भोपाल, 22 अगस्त : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने रक्षाबंधन के मौके पर बालिकाओं से अपनी कलाई पर राखी बंधवाते हुए कहा कि उनकी सरकार का जोर महिलाओं के सशक्तिकरण पर हैं . जल्दी ही महिला पंचायत का आयोजन किया जाएगा. चौहान ने अपने आवास पर राखी बंधवाई और अपने संदेश में कहा है कि देश का सशक्तिकरण बहनों के सशक्तिकरण के बिना संभव नहीं है. मुख्यमंत्री बनने के बाद लगातार मेरे प्रयास रहे हैं कि मैं माँ-बहन-बेटियों की जिंदगी में कैसे खुशिया लाऊँ. उनकी सुरक्षा, सम्मान एवं कल्याण के लिए प्रदेश सरकार निरंतर कार्य कर रही है. प्रदेश में बहनों का शैक्षणिक, आर्थिक, राजनैतिक और सामाजिक सशक्तिकरण किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश (Self-Reliant Madhya Pradesh) आत्म-निर्भर बहनों के बिना नहीं बन सकता है. प्रदेश में बहनों को आत्म-निर्भर बनाने के विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं. जल्दी ही महिला पंचायत बुलाई जायेगी, जिसमें बहनों से चर्चा के उपरांत लाड़ली लक्ष्मी जैसी अन्य योजनाएं भी बनाई जाएंगी. मुख्यमंत्री चौहान ने सभी प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे रक्षा बंधन के पावन अवसर पर माँ-बहन-बेटियों के अधिकारों की रक्षा, उनके सम्मान, उनके कल्याण, उनके सशक्तिकरण का संकल्प लें. हम संकल्प लें कि उनके सपनों की उड़ान को पूरा करने के लिए उन्हें सभी अवसर दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेश की सभी बहनों से कहा कि रक्षाबंधन पर जब वे अपने भाई को राखी बांधे तो उनसे पूछें कि उन्होंने कोरोना का टीका लगवाया कि नहीं. रक्षाबंधन के साथ कोरोना से सुरक्षा के बंधन के रूप में टीका अवश्य लगवाएं. बहनें स्वयं भी टीका लगवाना न भूलें. प्रदेश में आगामी 25 एवं 26 अगस्त को टीकाकरण महाभियान चलाया जाएगा, जिसमें 25 तारीख को पहला एवं दूसरा तथा 26 तारीख को दूसरा डोज लगाया जाएगा. यह भी पढ़ें : Tamil Nadu: तमिलनाडु के राज्यपाल, मुख्यमंत्री ने गणेशन को मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किए जाने पर दी बधाई

मुख्यमंत्री चौहान ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर प्रदेश की बहनों को संदेश दिया. उन्होंने सभी माता-बहनों तथा बेटियों के सुखी, स्वस्थ्य एवं समृद्ध जीवन के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. मुख्यमंत्री चौहान ने मुख्यमंत्री निवास पर राखी बांधने आई बहनों कु. कनक कुशवाह तथा शैली तिवारी से राखी बंधवाकर अपने दिन की शुरूआत की. उन्होंने अपने हाथ से बहनों को मिठाई खिलाई तथा शुभाशीष दिया. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि भारत में अनादिकाल से माँ-बहन-बेटियों का सम्मान है तथा वे हमारे लिए पूजनीय हैं. भारतीय परंपरा में कहा जाता है कि जहां नारियों की पूजा होती है, वहां ईश्वर का वास होता है.