नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में भारी बारिश की वजह से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. जिसकी वजह से राज्य में जहां एक तरफ संपत्ति का नुकसान हो रहा है, वहीं लोगों की जानें भी जा रही हैं. इस साल राज्य में अब तक भारी बारिश और बिजली गिरने से 69 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 24 लोग घायल हुए हैं. इस बीच बाढ़ की वजह से राज्य के बिगड़ते हालात को लेकर मंगलवार को पीएम मोदी (PM Modi) ने सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) से फोन पर बात की. सीएम शिवराज ने प्रधानमंत्री को बताया कि अब तक 2 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बचाया गया और अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी हैं. मुख्यमंत्री से बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने हर संभव मदद का भरोसा दिया.
वहीं राज्य के राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत (Govind Rajput) ने मीडिया से बातचीत में बताया है कि शिवपुरी और श्योपुर में 22 गांव फिलहाल बाढ़ से घिरे हैं. कल 11 लोगों को एयर फोर्स ने सुरक्षित निकाला. एसडीईआरएफ की 70 टीमें और तीन एनडीईआरएफ (NDRF) की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ से अब तक राज्य के शिवपुरी, श्योपुर, दतिया, ग्वालियर, भिंड और रीवा में लगभग 1171 ग्राम प्रभावित हुए हैं. यह भी पढ़े: Madhya Pradesh Floods: मध्य प्रदेश में उतर रहा बाढ़ का पानी, अभी भी नर्मदा नदी खतरे के निशान से 8 फीट ऊपर
पीएम मोदी ने शिवराज से बाढ़ की स्थिति पर की बात:
PM Narendra Modi spoke to Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan on the flood situation in the state. The CM told the PM that more than 2000 people had been safely rescued so far. He also told the PM that authorities of flood-affected districts are on alert.
(file pics) pic.twitter.com/SWjY60c59p
— ANI (@ANI) August 3, 2021
बता दें कि राज्य के कई हिस्सों में पिछले एक हप्ते में जोरदार बारिश हुई है, जिसके चलते नदी-नाले उफान पर आ गए हैं, निचली बस्तियों में पानी भर गया है तो आवागमन के रास्ते बंद हो गए है. कई स्थानों पर पुल-पुलियों तक के क्षतिग्रस्त होने की सूचनाएं आ रही है. जिन इलाकों में पानी भरा हुआ है वहां लेागों को जान बचाने के लिए घरों की छतों पर चढ़ना पड़ा है. बारिश ने जनजीवन को भी बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. राहत और बचाव के कार्य चल रहे है. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है. (इनपुट एजेंसी के साथ)