भोपाल, 13 नवंबर : मध्य प्रदेश के बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर जारी मतदान के बीच पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वोट अपील की है. उन्होंने कहा कि आप सभी मतदान करने घर से बाहर जरूर निकलें. यह लोकतंत्र का महापर्व है, जिसमें हिस्सा लेना आप सभी लोगों का परम कर्तव्य होना चाहिए.
सोशल मीडिया पर उन्होंने वीडियो संदेश जारी किया. इसमें कहा, “बुधनी और विजयपुर के मेरे प्रिय बहन और भाइयों मतदान जरूर करें. आप लोग मतदान करने में विलंब न करें.” उन्होंने कहा, “लोकतंत्र जनता का, जनता के लिए, और जनता के द्वारा शासन होता है. लोकतांत्रिक व्यवस्था के अंतर्गत हम वोट के जरिए अपने प्रतिनिधियों को चुनते हैं, इसलिए मेरी आप लोगों से अपील है कि आप लोग मतदान जरूर कीजिए. मतदान करने से गुरेज मत कीजिए, क्योंकि अगर आप ऐसा करेंगे, तो आप बहुत बड़े महापर्व में हिस्सा लेने से चूक जाएंगे.” यह भी पढ़ें : राहुल गांधी की ‘चौथी पीढ़ी’ भी एसटी, एससी, ओबीसी का आरक्षण काटकर मुसलमानों को नहीं दे सकती: शाह
उन्होंने कहा, “मैं आज के दिन सभी मतदाताओं से यही कहना चाहूंगा कि हम में से कोई भी व्यक्ति आज के दिन मेहरबानी करके मतदान किए बिना न रहे, क्योंकि आपके वोट से लोकतांत्रिक व्यवस्था सुदृढ़ होती है. आपको अपने वोट की ताकत का एहसास होना चाहिए.” उन्होंने कहा कि मैं भी मतदान कर रहा हूं और आप भी अपने परिवार के साथ मतदान करके लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लीजिए. मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के एक्स हैंडल के मुताबिक सुबह 7 से दोपहर 1 बजे तक विजयपुर विधानसभा में 54.86 और बुधनी (156) विधानसभा में 51.16% मतदान हुआ है. दोनों विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 से दोपहर 1 बजे तक मतदान का 52.93 प्रतिशत है.