भोपाल: मध्य प्रदेश में शिवपुरी (Shivpuri) के पोलो ग्राउंड में सखी संवाद नाम का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिस आयोजन में मध्य प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी (Imarti Devi) भी शामिल होने के लिए पहुंची हुई थी. जहां पर एक आंगनवाड़ी सहायिका ने उसने उनका एजुकेशन पूछ लिया. सहायिका ने पूछा कि आप कहां तक पढ़ीं हैं. सहायिका के इस सवाल के बाद मंत्री इमरती देवी ने झल्लाते हुए महिला के हाथ से माइक छीन लिया. बदले में महिला को मंत्री की तरफ से कहा गया कि आपको यदि नौकरी की जरूरत नहीं हो तो आप छोड़ सकती हो किसी जरूरतमंद के काम आएगी.
दरअसल महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी सखी संवाद कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं से बात कर रहीं थी. इसी दौरान सपना नाम की एक सहायिका ने उनसे सवाल किया कि हमारा वेतन इतना कम क्यों है और डीएसओ (DSO) का इतना ज्यादा क्यों?. इस पर मंत्री इमरती देवी ने आंगनवाड़ी सहायिका से पूछा कि आपकी एजुकेशन क्या है. तो आंगनवाड़ी सहायिका ने भी मंत्री से उनकी एजुकेशन पूछ ली. जिस पर मंत्री इमरती देवी महिला को दूसरी नौकरी ढूंढने की सलाह दे डाली. यह भी पढ़े: मध्य प्रदेश: कमलनाथ सरकार में महिला मंत्री नहीं पढ़ पाईं रिपब्लिक डे स्पीच, कहा- कलेक्टर साहब पढ़ेंगे, देखें Video
बता दें कि महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी ही है. जिन्होंने ग्वालियर में गणतंत्र दिवस के सरकारी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का संदेश नहीं पढ़ पाई और उसे बीच में ही छोड़ दिया था. जिसके बाद इमरती देवी अपनी पढ़ाई को लेकर चर्चा में आई थीं.