Madhya Pradesh: मोबाइल पर गेम खेलने से पिता ने किया मना, 12 साल के बेटे ने लगा ली फांसी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

सागर:- आज के दौर की सबसे बड़ी समस्‍या है मोबाइल गेम्‍स की लत. आज कल के बच्चे मैदान में कम मोबाइल में ज्यादा खेल खेलते हैं. बच्‍चे हों या युवा, हर कोई मोबाइल लिए गेम्‍स में मशगुल दिख जाता है. बच्चों को अगर गेम खेलने से मना किया जाए तो ऐसे ऐसा कदम उठा लेते हैं जिससे पूरे परिवार में मातम पसर जाता है. एक ऐसा ही हैरान वाला मामला फिर से सामने आया है. दरअसल मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर जिले (Sagar district) में एक बच्चे ने बस इसलिए आत्महत्या (Suicide) कर ली. क्योंकि उसके पिता ने उसे मोबाइल गेम खेलने से मना कर दिया. पिता ने उससे मोबाइल फोन छीन लिया. जो कि बेटे को नागवार गुजरी और उसने अपनी जान दे दी.

सागर के ढाना कस्बे में चौथी कक्षा के छात्र रोहन को मोबाइल पर गेम खेलना बेहद पसंद था. 12 साल के रोहन को फ्री फायर गेम खेलने का शौकीन था. अक्सर मोबाइल फोन पाने के बाद वो गेम खेलने पर लग जाता. रोहन को अक्सर घर के सभी लोग गेम खेलने से मना करते थे. उस दिन भी ऐसा ही हुआ. रोहन रोज की तरह गेम खेल रहा था. इस दौरान उसके पिता की नजर उसपर पड़ी. उन्होंने रोहन को डांट लगाई और फोन ले लिया. बिहार के गोपालगंज में हैरान कर देने वाला मामला, चोर कीमती सामान के साथ नाबालिग लड़की को भी ले गए साथ.

इसके बाद रोहन गुस्से में आ गया. लेकिन सभी को लगा थोड़ी नाराजगी दूर होगी तो वापस घुलमिल जाएगा. लेकिन रोहन अपने कमरे से बाहर नहीं आया. इस दौरान जब काफी देर तक वो बाहर नहीं आया तो उसके पिता ने घर में झांका. जिसके बाद पूरे परिवार में मातम पसर गया. क्योंकि घर के अंदर रोहन ने फांसी लगा ली थी. वहीं, इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. इस घटना के बाद परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.