VIDEO: एयर इंडिया का कारनामा! चेन्नई और बेंगलुरु से पहुंचे लोगों का लगेज ही नहीं लोड किया, यात्रियों ने किया पटना एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा
Credit-(X,@NEWSTODAY215043)

पटना, बिहार: एयर इंडिया की फ्लाइट को आएं दिन नए नए विवाद सामने आ रहे है. अब यात्रियों ने पटना एयरपोर्ट पर एयर इंडिया मैनेजमेंट पर जमकर अपनी नाराजगी जताई. दरअसल एयर इंडिया की दो फ्लाइट्स जो बेंगलुरु और चेन्नई से पहुंची थी, उन्होंने यात्रियों का लगेज ही लोड नहीं किया.पटना के जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार सुबह अफरातफरी मच गई, जब एयर इंडिया की दो फ्लाइट्स बेंगलुरु से IX2936 और चेन्नई से XI1634 अपने यात्रियों को बिना किसी सामान के लेकर पहुंचीं. जब यात्रियों को बताया गया कि उनका सामान फ्लाइट में लोड ही नहीं हुआ, तो उन्होंने एयरपोर्ट पर जोरदार हंगामा किया. इस दौरान फ्लाइट के कर्मचारी उन्हें समझाते हुए दिखाई दिए.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @NEWSTODAY215043 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Air India Bird Hit News: दिल्ली से पुणे आ रहे एयर इंडिया के विमान से टकराया पक्षी, वापसी की उड़ान रद्द; यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था शुरू

फ्लाइट ने यात्रियों का लगेज नहीं किया लोड

लगेज की कोई सूचना नहीं

बेंगलुरु से आई फ्लाइट के यात्रियों को बैगेज क्लेम के लिए बेल्ट नंबर 4 पर भेजा गया. लेकिन काफी देर तक इंतजार करने के बावजूद कोई सामान नहीं आया. यही हाल चेन्नई से आए यात्रियों का भी रहा. लोग हैरान और परेशान थे कि बिना कोई पूर्व जानकारी दिए कैसे बैग्स छोड़ दिए गए.

यात्रियों ने जताई नाराजगी

जब यात्रियों ने एयर इंडिया के कर्मचारियों से जवाब मांगा, तो उन्हें बताया गया कि पटना में तेज बारिश और फ्लाइट के अधिक वजन के कारण सामान नहीं लाया जा सका.इस पर यात्रियों का कहना था कि उन्हें न तो पहले से सूचित किया गया और न ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था बताई गई. कुछ ने तो अतिरिक्त सामान के पैसे भी चुकाए थे, फिर भी उनका बैग नहीं पहुंचा.सैकड़ों यात्रियों ने एयरपोर्ट पर विरोध दर्ज कराया. उन्होंने एयर इंडिया के खिलाफ नारे लगाए और तत्काल बैग्स डिलीवर करने की मांग की. कुछ यात्रियों का यह भी कहना था कि उनके आगे के सफर की योजना थी, लेकिन सामान न होने के कारण वे पूरी तरह फंस गए हैं.

एयर इंडिया ने दी सफाई

एयर इंडिया की ओर से सफाई में कहा गया कि रनवे की टेक्निकल सीमाएं और मौसम की परिस्थितियां इस निर्णय के पीछे थीं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि यात्रियों का सामान अगली फ्लाइट से जल्द भेजा जाएगा, हालांकि इससे गुस्साए यात्रियों को कोई संतोष नहीं मिला.