कोरोना से जंग: योगी सरकार का बड़ा फैसला, लखनऊ के फाइव स्टार होटल बनेंगे क्वारंटाइन सेंटर
होटल में मेडिकल स्टाफ होगा क्वारंटाइन (File Photo)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस (Coronavirus) के मद्देनजर योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत लखनऊ (Lucknow) के चार फाइव स्टार होटलों को क्वारंटाइन (Quarantine) सेंटर बनाया जा रहा है. जहां पर कोरोना संक्रमितों के इलाज में लगे डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ को क्वारंटाइन किया जाएगा.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक लखनऊ जिला प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव लोगों का इलाज कर रहे डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को क्वारंटाइन में रखने के लिए अब तक अस्थायी तौर पर चार पॉश होटलों का अधिग्रहण किया है. जहां लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (आरएमएलआई) और संजय गांधी पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एसजीपीजीआई) में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को ठहराया जा रहा है. Coronavirus: सीएम योगी आदित्यनाथ ने दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री से किया आग्रह, उत्तर प्रदेश के नागरिकों का रखें ध्यान

मिली जानकारी के मुताबिक फाइव स्टार होटल हयात और फेयरडील में आरएमएलआई के डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ क्वारंटाइन किए जाएंगे जबकि एसजीपीजीआई के डॉक्टरों, स्टाफ को होटल पिकैडली और होटल लेमन ट्री में क्वारंटाइन किया जाएगा. बताया जा रहा है कि राज्य सरकार ने यह कदम इसलिए उठाया है, जिससे मेडिकल स्टाफ के जरिए कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोका जा सके.

उधर, कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए लगातार लोगों से हैंड सैनिटाइजर इस्तेमाल करने की अपील के बीच, उत्तर प्रदेश सरकार ने सूबे की 24 चीनी मिलों को हैंड सैनिटाइजर बनाने की अनुमति दी है. उत्तर प्रदेश में रविवार देर शाम तक कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 65 हो गई. इसमें से शनिवार रात को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सबसे अधिक 11 नए मामले सामने आए.