लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस (Coronavirus) के मद्देनजर योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत लखनऊ (Lucknow) के चार फाइव स्टार होटलों को क्वारंटाइन (Quarantine) सेंटर बनाया जा रहा है. जहां पर कोरोना संक्रमितों के इलाज में लगे डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ को क्वारंटाइन किया जाएगा.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक लखनऊ जिला प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव लोगों का इलाज कर रहे डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को क्वारंटाइन में रखने के लिए अब तक अस्थायी तौर पर चार पॉश होटलों का अधिग्रहण किया है. जहां लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (आरएमएलआई) और संजय गांधी पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एसजीपीजीआई) में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को ठहराया जा रहा है. Coronavirus: सीएम योगी आदित्यनाथ ने दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री से किया आग्रह, उत्तर प्रदेश के नागरिकों का रखें ध्यान
Hyatt Regency and Fairdeal Hotel have been acquired for the doctors/medical staff of Dr Ram Manohar Lohia Institute of Medical Sciences. The Piccadily hotel and Lemon Tree Hotel have been acquired for the doctors/staff of Sanjay Gandhi Post Graduate Institute of Medical Sciences. https://t.co/Sbr81ci3pg
— ANI UP (@ANINewsUP) March 30, 2020
मिली जानकारी के मुताबिक फाइव स्टार होटल हयात और फेयरडील में आरएमएलआई के डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ क्वारंटाइन किए जाएंगे जबकि एसजीपीजीआई के डॉक्टरों, स्टाफ को होटल पिकैडली और होटल लेमन ट्री में क्वारंटाइन किया जाएगा. बताया जा रहा है कि राज्य सरकार ने यह कदम इसलिए उठाया है, जिससे मेडिकल स्टाफ के जरिए कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोका जा सके.
उधर, कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए लगातार लोगों से हैंड सैनिटाइजर इस्तेमाल करने की अपील के बीच, उत्तर प्रदेश सरकार ने सूबे की 24 चीनी मिलों को हैंड सैनिटाइजर बनाने की अनुमति दी है. उत्तर प्रदेश में रविवार देर शाम तक कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 65 हो गई. इसमें से शनिवार रात को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सबसे अधिक 11 नए मामले सामने आए.