Coronavirus: सीएम योगी आदित्यनाथ ने दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री से किया आग्रह, उत्तर प्रदेश के नागरिकों का रखें ध्यान
योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने हरियाणा, उत्तराखंड और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों से आग्रह किया है कि वहां पर जो भी उत्तर प्रदेश के नागरिक रह रहे हैं उन्हें वही पर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराए जाएं और इसमें जो भी खर्चा होगा वो उत्तर प्रदेश सरकार वहन करेगी. सीएम आदित्यनाथ ने आगे कहा कि, ' इसी तरह 12 राज्यों जिनके लोग उत्तर प्रदेश में रह रहे हैं उनकी मदद के लिए हमने नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया है. जिससे उन्हें कोई दिक्कत न हो.

बता दें कि देशभर में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद लोग सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर अपने राज्य की तरफ बढ़ रहे हैं. उन्हें कोई असुविधा न हो इसे लेकर यूपी सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़ें- कोरोना पर वॉर के लिए योगी सरकार तैयार, 27 मार्च तक पूरा उत्तर प्रदेश लॉकडाउन- 10 हजार आइसोलेशन बेड का हो रहा इंतजाम

हाल ही के दिनों में 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन के बीच गुजरात में काम करने वाले राजस्थान के हजारों प्रवासी मजदूर परिवहन सेवा उपलब्ध न होने के कारण पैदल ही अपने घर को लौट रहे थे.

अहमदाबाद के एक कांग्रेस नेता ने राजस्थान सरकार से अनुरोध किया था कि गुजरात-राजस्थान सीमा के पास स्थित अरवल्ली जिले के शामलजी उपनगर में ऐसे मजदूरों के पहुंचने पर उनके लिए परिवहन का इंतजाम किया जाए.

राजस्थान के डूंगरपुर जिले के निवासी और अहमदाबाद में काम करने वाले राधेश्याम पटेल ने कहा कि बिना किसी कमाई के यहां रहने का कोई मतलब नहीं है.