नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने हरियाणा, उत्तराखंड और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों से आग्रह किया है कि वहां पर जो भी उत्तर प्रदेश के नागरिक रह रहे हैं उन्हें वही पर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराए जाएं और इसमें जो भी खर्चा होगा वो उत्तर प्रदेश सरकार वहन करेगी. सीएम आदित्यनाथ ने आगे कहा कि, ' इसी तरह 12 राज्यों जिनके लोग उत्तर प्रदेश में रह रहे हैं उनकी मदद के लिए हमने नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया है. जिससे उन्हें कोई दिक्कत न हो.
बता दें कि देशभर में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद लोग सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर अपने राज्य की तरफ बढ़ रहे हैं. उन्हें कोई असुविधा न हो इसे लेकर यूपी सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है.
हाल ही के दिनों में 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन के बीच गुजरात में काम करने वाले राजस्थान के हजारों प्रवासी मजदूर परिवहन सेवा उपलब्ध न होने के कारण पैदल ही अपने घर को लौट रहे थे.
I've urged CMs of Maharashtra, Uttarakhand&Haryana to arrange food&lodging for citizens of UP living in their states. We will bear the cost of the arrangements. We've appointed nodal officers to coordinate with govts of 12 states whose people are living in UP: CM Yogi Adityanath pic.twitter.com/1c1xXSLJ1m
— ANI UP (@ANINewsUP) March 27, 2020
अहमदाबाद के एक कांग्रेस नेता ने राजस्थान सरकार से अनुरोध किया था कि गुजरात-राजस्थान सीमा के पास स्थित अरवल्ली जिले के शामलजी उपनगर में ऐसे मजदूरों के पहुंचने पर उनके लिए परिवहन का इंतजाम किया जाए.
राजस्थान के डूंगरपुर जिले के निवासी और अहमदाबाद में काम करने वाले राधेश्याम पटेल ने कहा कि बिना किसी कमाई के यहां रहने का कोई मतलब नहीं है.