
Road Accident (img: File photo)
कन्नौज (उत्तर प्रदेश), 23 जून : लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह एक बस पलटकर खाई में गिर गई. हादसे में 42 लोग घायल हो गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह एक निजी डबल डेकर बस थी, जो जौनपुर से दिल्ली जा रही थी. अल सुबह चालक को झपकी आ जाने के कारण हादसा हुआ.
घायलों में 30 को इलाज के लिए सौरिख सरकारी अस्पताल और 12 को तिर्वा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. एएसपी, सीओ समेत कई थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल यात्रियों को बाहर निकाला. यह भी पढ़ें :UP: होटल में महिला पुलिसकर्मी के साथ पकड़े गए CO को बना दिया गया कॉन्स्टेबल, छवि खराब करने पर हुई कार्रवाई
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यह हादसा छिबरामऊ तहसील के सौरिख थाना क्षेत्र में हुआ. घायल यात्रियों की स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.