Lok Sabha Elections: पिछले प्रदर्शन को दोहराते हुए टीएमसी, बसपा, बीजद और कांग्रेस से सीटें छीनने की तैयारी में भाजपा
BJP | Photo- X

नई दिल्ली, 30 मई : लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के तहत 1 जून को 8 राज्यों एवं संघ शासित प्रदेशों की 57 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. सातवें चरण का यह चुनाव केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण होने जा रहा है.

इन 57 सीटों पर 2019 में हुए चुनाव के नतीजों की बात की जाए तो भाजपा को अकेले 25 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. हालांकि, बाद में हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने भाजपा से यह सीट छीन ली थी. वहीं, भाजपा के सहयोगी दलों की बात की जाए तो जेडीयू के खाते में 3 और अपना दल (एस) के खाते में 2 सीटें आई थी. कुल मिलाकर एनडीए गठबंधन के पास 30 लोकसभा सीट थी और मंडी लोकसभा उपचुनाव के नतीजों के बाद गठबंधन के पास 29 सीटें बच गई. यह भी पढ़ें : हेमंत सोरेन की पीएमएलए कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई पेशी, 14 दिन बढ़ी न्यायिक हिरासत

1 जून को पश्चिम बंगाल की जिन 9 लोकसभा सीटों पर चुनाव होने जा रहा है, उन सभी सीटों पर तृणमूल कांग्रेस का कब्जा है और पश्चिम बंगाल में बड़ी जीत का दावा कर रही भाजपा इनमें से कई सीटों को ममता बनर्जी की पार्टी से छीनने की पुरजोर कोशिश कर रही है.

पंजाब में राज्य की सभी 13 लोकसभा सीटों पर भी चुनाव होना है, जिसमें से भाजपा के खाते में पिछली बार सिर्फ 2 सीटें ही आई थी. भाजपा लंबे अरसे बाद इस बार पंजाब में अकेले लोकसभा का चुनाव लड़ रही है और पार्टी इस बार राज्य में अपनी सीटें बढ़ने का दावा भी कर रही है.

ओडिशा की जिन 6 लोकसभा सीटों पर 1 जून को चुनाव होना है, उसमें से 4 पर बीजू जनता दल और 2 पर भाजपा के सांसद हैं. इस बार राज्य के सीएम नवीन पटनायक के स्वास्थ्य को लेकर जिस तरह से भाजपा और स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोर्चा खोल रखा है, उससे पार्टी की विस्तार की मंशा और कोशिश साफ-साफ नजर आ रही है.

भाजपा जेडीयू के साथ मिलकर बिहार में 1 जून को चुनाव वाली सभी सीटें फिर से जीतना चाहती है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में हुए उपचुनाव में कांग्रेस से मंडी सीट पर मिली हार का बदला भी लेना चाहती है. भाजपा ने इस बार मंडी लोकसभा सीट से प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को चुनावी मैदान में उतारा है.

1 जून को मतदान वाले अन्य राज्यों की बात करें तो भाजपा झारखंड में जेएमएम और उत्तर प्रदेश में बसपा की जीती हुई सीटों पर इस बार जीत हासिल करने की पुरजोर कोशिश कर रही है. 1 जून को पंजाब की 13, उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की 9, बिहार की 8, ओडिशा की 6, हिमाचल प्रदेश की 4, झारखंड की 3 और चंडीगढ़ की एक लोकसभा सीट सहित कुल मिलाकर 8 राज्यों एवं संघ शासित प्रदेशों की 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. मतों की गिनती 4 जून को होगी.