बेगूसराय. बिहार की बेगूसराय सीट पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) के एक कार्यक्रम के दौरान विवादित भाषण देने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) को चुनाव आयोग की ओर से नोटिस भेजा गया है. बेगूसराय (Begusarai) के जिलाधिकारी की ओर से इस संबंध में जानकारी मिलने के बाद आयोग ने गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) को नोटिस भेजा है. नोटिस के साथ ही आयोग ने उनसे अपना स्पष्टीकरण देने के लिए भी कहा है. दरअसल इसी बयान को लेकर गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला 25 अप्रैल को दर्ज हुआ था.
मुंबई उत्तर पश्चिम संसदीय सीट में वर्सोवा के ‘‘सखी’’ मतदान केंद्र पर वोट डालने वाली अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) कोकम शरबत और एक सैनिटरी नैपकिन का पैकेट पाकर खुश हो गई। ‘‘सखी’’ पूरी तरह से महिलाओं का मतदान केंद्र है. एक अधिकारी ने बताया कि महिला मतदाताओं को प्रेरित करने और महिला शक्ति को सम्मान देने के लिए निर्वाचन आयोग की पहल के रूप में ‘‘सखी’’ मतदान केंद्र पर सभी कर्मचारी महिलाएं थीं.
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के चौथे चरण के लिए आज 9 राज्यों की 72 सीटों पर वोटिंग खत्म हो चुकी है. लोकसभा चुनावों के चौथे चरण (Phase 4 Election voting) में आज 9 राज्यों की 72 संसदीय सीटों पर कुल 64% मतदान हुआ. शाम 6.30 बजे तक मिले आंकड़ों के मुताबिक, सबसे ज्यादा 76.47 फीसदी वोटिंग पश्चिम बंगाल (West Bengal) में हुई है. पश्चिम बंगाल के बाद सबसे ज्यादा वोटिंग ओडिशा (Odisha) में हुई है. ओडिशा में शाम 6 बजे तक 68 फीसदी , यूपी में 57.58 फीसदी , महाराष्ट्र (Maharashtra) में 58.23 फीसदी, बिहार (Bihar) में 58.92 फीसदी मतदान हुआ. वहीं झारखंड (Jharkhand) में शाम पांच बजे तक 63.39 फीसदी , मध्य प्रदेश में 65.77 फीसदी और राजस्थान में शाम 5 बजे तक लगभग 64.50 फीसदी वोटिंग हुई.
श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में सोमवार शाम पांच बजे मतदान खत्म हो गया। विरोध प्रदर्शनों और छिटपुट झड़पों के बीच सिर्फ 10 फीसदी मतदान हुआ. पुलिस ने बताया कि कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ झड़प के दौरान पैलेट लगने से दो युवक जख्मी हो गए। उन्हें उपचार के लिए श्रीनगर ले जाया गया. कश्मीर घाटी की तीन लोकसभा सीटों में से एक अनंतनाग में 18 उम्मीदवार हैं। मुख्य मुकाबला पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (पीपुल्स डेमोक्रेटिक फंट), कांग्रेस के गुलाम अहमद मीर और नेशनल फ्रंट के हसनैन मसूदी (सेवानिवृत्त न्यायाधीश) के बीच है.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के सेरमपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर बड़ा हमला बोला. प्रधानमंत्री ने दावा किया कि चुनाव के बाद तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कई विधायक पार्टी छोड़ने वाले हैं और 40 विधायक बीजेपी (BJP) के संपर्क में हैं. अब पीएम मोदी के इस बयान पर टीएमसी (TMC) की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आई है. टीएमसी नेता डेरेक ओ'ब्रायन (TMC leader Derek O' Brien) ने पीएम मोदी (PM Modi) की टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि हम इस बारे में चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे.
JEE Main Result 2019: जेईई मेन 2019 के लिए परीक्षा देने वाले लाखों स्टूडेंट्स का रिजल्ट को लेकर आज इंतजार खत्म होने वाला है. क्योंकि इस परीक्षा का रिजल्ट आज शाम 7 बजे तक घोषित होने जा रहा है. परिणाम को घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स JEE की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. NTA के महानिदेशक ने भी रिजल्ट जारी करने को लेकर पुष्टि करते हुए कहा कि (JEE Main Result 2019) रिजल्ट तैयार किया जा चुका है. जिस रिजल्ट को आज शाम तक जारी कर दिया जाएगा.''
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने सोमवार को कहा कि महामिलावट वालों ने उत्तर प्रदेश में बाहुबलियों को टिकट दिया है लेकिन वह भूल गए हैं कि अब यहां बाहुबलियों की नहीं चलती है. शाह ने चित्रकूट की विजय संकल्प रैली में कहा, ''महामिलावट वाले अभी भी नहीं समझ पा रहे हैं कि उत्तर प्रदेश बदल गया है. यहां से उन्होंने बाहुबली को टिकट दिए हैं ... अब यूपी में योगी जी की सरकार है. उन्होंने कहा, ''यहां अब बाहुबलियों की नहीं चलती है. अब बाहुबलियों को उलटा लटका कर सीधा करने का काम किया जाता है.''
लखनऊ. समाजवादी पार्टी (SP) ने बीएसएफ से बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव (Tej Bahadur Yadav) को वारणसी लोकसभा सीट (Varanasi Lok Sabha Seat) से टिकट दिया है. ऐसे में अब वह पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ चुनावी मैदान में समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लडेंगे. इससे पहले तेज बहादुर वाराणसी लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनावी मैदान में थे, लेकिन अब एसपी (Samajwadi Party) ने अपने ट्विटर इस बात की जानकारी देते हुए साफ कर दिया है कि वाराणसी सीट से तेज बहादुर यादव (Tej Bahadur Yadav) सपा के प्रत्याशी होंगे. बताना चाहते है कि सपा ने इससे पहले शालिनी यादव (Shalini Yadav) का टिकट काटकर उन्हें टिकट दिया है.
SP changes candidate from Varanasi LS Constituency; gives ticket to Tej Bahadur Yadav (BSF constable who was dismissed from service after he had released video last year on quality of food served to soldiers). Earlier, SP's Shalini Yadav had filed her nomination from Varanasi. pic.twitter.com/OihDeRt6bh— ANI UP (@ANINewsUP) April 29, 2019
जम्मू कश्मीर: चौथे चरण की वोटिंग के लिए काजीगुंड के बुमथान में मतदान जारी.
Jammu and Kashmir: Polling underway at polling booth number 63 in Bumthan, Qazigund. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/bkkjMD6N2S— ANI (@ANI) April 29, 2019
मुंबई: सचिन तेंदुलकर ने पत्नी अंजलि तेंदुलकर, बेटी सारा तेंदुलकर और बेटे अर्जुन तेंदुलकर के साथ डाला वोट. सारा तेंदुलकर और अर्जुन तेंदुलकर पहली बार वोट डाला है.
Mumbai: Sachin Tendulkar, his wife Anjali Tendulkar, daughter Sara Tendulkar, and son Arjun Tendulkar after casting their vote at polling center number 203 in Bandra. Sara Tendulkar and Arjun Tendulkar are first time voters. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/0dNVhNR8mg— ANI (@ANI) April 29, 2019
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) का आज चौथा चरण (Fourth Phase) है. चौथे चरण में सोमवार को नौ राज्यों की 72 संसदीय सीटों पर मतदान शुरू हो गया. इनमें महाराष्ट्र की 17, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की 13-13, पश्चिम बंगाल की आठ, मध्य प्रदेश और ओड़िशा की छह-छह, बिहार की पांच और झारखंड की तीन सीटों पर वोटिंग हो रही है. जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग सीट पर भी मतदान जारी है. अनंतनाग सीट पर तीन चरणों में मतदान कराया जा रहा है.
बीजेपी प्रत्याशियों - केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, सुभाष भामरे, एस एस अहलूवालिया और बाबुल सुप्रियो तथा कांग्रेस प्रत्याशियों - पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद एवं अधीर रंजन चौधरी समेत 961 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला इस चरण में होगा.
बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियों के लिए चुनावों का यह चरण काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि 2014 के लोकसभा चुनावों में इन 72 में से 56 सीटों पर उन्हें जीत मिली थी. बाकी बची 16 सीटों में से दो पर कांग्रेस को जीत मिली थी जबकि शेष सीटें तृणमूल कांग्रेस (छह) और बीजद (छह) जैसी विपक्षी पार्टियों के खाते में गई थी.