Lok Sabha Election 2024 Result: चुनाव आयोग के आंकड़ों में BJP 230, Congress 100 सीटों पर आगे
(Photo : X)

नई दिल्ली, 4 जून : भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने लोकसभा चुनावों के लिए आधिकारिक मतगणना के शुरुआती रुझान जारी कर दिए हैं. इसमें भाजपा सबसे आगे चल रही है. उसके बाद क्रमशः कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस का स्थान है.

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, लोकसभा की 543 सीटों पर हुए चुनाव में भाजपा 231 सीटों पर आगे चल रही है. उसके बाद कांग्रेस (100), समाजवादी पार्टी (33), तृणमूल कांग्रेस (22) और द्रमुक (17) का स्थान है. आयोग के आंकड़ों के अनुसार, पार्टीवार वोट शेयर भी भाजपा के पक्ष में है. उसे 40.21 प्रतिशत मत मिले हैं. उसके बाद कांग्रेस 26.80 प्रतिशत और सपा 3.78 प्रतिशत पर है. यह भी पढ़ें :Lok Sabha Election 2024: त्रिपुरा की दोनों लोकसभा सीट पर BJP जीत की ओर

उत्तर प्रदेश में भाजपा 40 सीटों पर आगे चल रही है, उसके ठीक पीछे सपा है जो 29 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस सात सीटों पर बढ़त बनाये हुए. दिल्ली की सात सीटों में से भाजपा छह पर आगे चल रही है, जबकि इंडिया ब्लॉक एक सीट पर आगे है पश्चिम बंगाल की 42 सीटों में से तृणमूल कांग्रेस 24 पर आगे चल रही है, जबकि भाजपा आठ सीटों पर आगे है. कांग्रेस तीन सीटों पर आगे है.