रोहतास, 26 अप्रैल : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए राजनीतिक दलों के नेता जोर शोर से जुटे हैं. इस बीच रोहतास जिले के डेहरी में भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान एनडीए पर टिप्पणी की.
पवन सिंह ने बताया कि मां का आशीर्वाद लेकर काराकाट लोकसभा क्षेत्र के लिए निकला हूं. नौ तारीख को नामांकन करूंगा. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के बयानों पर उन्होंने कहा कि पीछे हटने का कोई सवाल नहीं है. जनता से बड़ी कोई हस्ती नहीं है. यह भी पढ़ें : PM मोदी अगले 6 साल तक नहीं लड़ पाएंगे चुनाव? दिल्ली हाई कोर्ट में अयोग्य घोषित करने की मांग पर होगी सुनवाई
पवन सिंह ने कहा, "मैं निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में काराकाट लोकसभा सीट के लिए पर्चा दाखिल करूंगा. जनता के भरपूर स्नेह और समर्थन से हमारे हौंसले बुलंद हैं." उन्होंने कहा कि काराकाट लोकसभा क्षेत्र में फिल्म इंडस्ट्रीज के माध्यम से रोजगार मिलेगा. शिक्षा विकास उनकी प्राथमिकता में शामिल है.