नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) ने शनिवार को सभी राज्य के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात की. इस दौरान अलग- अलग राज्य के मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री को अपने-अपने राज्यों के हालात से अवगत करवाया. इस दौरान ज्यादातर लोगों ने लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर प्रधानमंत्री से अनुरोध किया. क्योंकि सभी राज्यों में इस महामारी का प्रकोप घटने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है. राज्य के सभी सीएम से बातचीत के बाद ऐसी खबर हैं कि सरकार इस महामारी को रोकथाम के लिए देश में दो हफ्ते के लिए लॉकडाउन और बढ़ा सकती है.
इस महामारी को लेकर इसके पहले पीएम मोदी ने 24 मार्च से 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की थी. जो वह तारीख 14 अप्रैल यानी मंगलवार को खत्म हो रही है. लेकिन लॉकडाउन के बावजूद देश में कोरोना वायरस के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इसलिए सरकार की तरफ से 21 दिन के लॉकडाउन के बाद एक बार फिर से लॉकडाउन बढ़ाना पड़ सकता है. यह भी पढ़े: Coronavirus: अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को दी 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने की सलाह
लॉकडाउन दो हफ्ते के लिए बढ़ाया जा सकता है:
The next two weeks lockdown will be different from the last three weeks: Yediyurappa
— Press Trust of India (@PTI_News) April 11, 2020
पीएम मोदी के बारे में अब तक कहा जा रहा था कि वे लॉक डाउन को लेकर आज रात को देश की जनता को संबोधित कर सकते हैं. लेकिन सरकार के सूत्रों के हवाले से खबर हैं कि वे देश की जनता को आज संबोधित नहीं करेंगे.
There is no address to the nation by PM Modi today: Government of India Sources
— ANI (@ANI) April 11, 2020
केजरीवाला ने पीएम मोदी के लॉकडाउन के फैसले को सही बताया:
PM has taken correct decision to extend lockdown. Today, India’s position is better than many developed countries because we started lockdown early. If it is stopped now, all gains would be lost. To consolidate, it is imp to extend it
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 11, 2020
बता दें इस महामारी की वजह से देश में लगातार संक्रमण का मामले बढ़ता ही जा रहा है. देश में पिछले 24 घंटे में 1035 मामले सामने आने के बाद कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 7,447 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 40 लोगों की मौत हुई है, जिससे COVID-19 महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 239 पहुंच गया है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस के कुल 7,447 मामलों में से 6565 एक्टिव केस हैं. इस महामारी को लेकर यदि देश के प्रमुख राज्यों की बात करे तो महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित है.