मुंबई: महाराष्ट्र में ओमिक्राओं के साथ कोरोनावायरस के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते कायसा लगाये जा रहे हैं कि किसी भी समय राज्य में लॉकडाउन की घोषणा सरकार की तरफ से की जा सकती हैं. राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच उद्धव सरकार में पुनर्वसन मंत्री विजय वडेट्टीवार (Minister) Vijay Wadettiwar का एक बयान आया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि राज्य में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है. ऐसे में महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगाने के बारे विचार किया जा रहा है. जिस पर फैसला जल्द ही लिया जायेगा.
मंत्री वडेट्टीवार कहा कि राज्य में कोरोना के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. ऐसे में बिना लॉकडाउन लगाये इस महामारी को रोका नहीं जा सकता है. राज्य में लॉकडाउन लगाने के पहले स्कूल और मुंबई लोकल को बंद करने के बाद जल्द फैसला लिया जाएगा. वडेट्टीवार ने कहा कि मुंबई की लोकल ट्रेन से प्रतिबंध हटाने के चलते तीसरी लहर आई है. यह भी पढ़े: Maharashtra: सरकार ने और सख्त किए कोरोना प्रतिबंध, शादी में सिर्फ 50 लोग हो सकेंगे शामिल; ये नए नियम होंगे लागू
बता दें कि महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,368 नए मामले सामने आए, जिनमें से 198 मरीजों में वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इसी अवधि में कोविड-19 के 22 मरीजों ने दम तोड़ दिया. विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 1,193 लोगों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिसके साथ ही राज्य में अब तक 65,07,330 मरीज ठीक हो चुके हैं. (इनपुट एजेंसी के साथ)