नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस प्रकोप (Coronavirus) के खिलाफ जारी जंग के मद्देनजर देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown 3.0) का तीसरा चरण सोमवार से शुरू हो चुका है. हालांकि देश में कई जगहों पर कुछ खास गाइडलाइन्स के साथ लॉकडाउन में थोड़ी छूट दी गई है. इसके साथ ही करीब 40 दिन बाद अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए कुछ शर्तों के साथ शराब की दुकानों को खोलने की इजाजत दी गई. पहले दिन शराब की दुकानों के खुलते ही लोगों की भारी भीड़ दुकानों के बाहर उमड़ पड़ी, जिसके चलते लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में पुलिस को भी खासी मशक्कत करनी पड़ी. पहले दिन की तरह ही आज भी शराब की दुकानों के बाहर सुबह से लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. दिल्ली, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश सहित कई इलाकों में शराब की दुकानें खुलने से पहले ही लोगों भारी भीड़ दुकानों के बाहर इकट्ठा हो गई.
कर्नाटक के हुबली में लॉकडाउन 3.0 में कुछ खास गाइडलाइन्स के साथ शराब की दुकानें खोले जाने के दूसरे दिन भी लोगों की भीड़ कम नहीं हुई है. आज भी दुकानों के बाहर कल जितनी ही भीड़ है. सुबह से लाइन में लगे कुछ लोग अखबार पढ़ते हुए तो कुछ लोग चाय पीते हुए दुकानें खुलने का इंतजार कर रहे हैं.
अखबार पढ़ते और चाय पीते हुए दुकान खुलने का इंतजार
हुबली, लॉकडाउन 3.0 में कुछ खास गाइलाइन्स के साथ शराब की दुकानें खोले जाने के दूसरे दिन भी लोगों की भीड़ कम नहीं हुई। आज भी दुकानों के बाहर कल जितनी भीड़ है। लोग लाइन में लगकर अखबार पढ़ रहे हैं तो कई चाय पीते-पीते दुकानें खुलने का इंतजार कर रहे हैं। #कर्नाटक pic.twitter.com/tJKP2JBy9C
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2020
वहीं कर्नाटक स्थित हुबली के गोकुल रोड़ इलाके से आई एक तस्वीर में लोग शराब की दुकानों के बाहर लगी कतार में अपनी जगह पानी की बोतल, बैग, हेलमेट और चप्पल जैसी चीजों को रखकर दुकान खुलने का इंतजार कर रहे हैं.
कतार में अपनी जगह चीजें रख इंतजार करते लोग
कर्नाटक: हुबली के गोकुल रोड इलाके में शराब की दुकानों के बाहर, अपनी जगह लाइन में बनाए रखने के लिए लोग पानी की बोतल, बैग, हेलमेट, चप्पल आदि का उपयोग कर रहे हैं। #CoronaLockdown pic.twitter.com/ooguvGQedy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2020
उधर दिल्ली सरकार ने आज से शराब पर स्पेशल कोरोना फीस लगाई है, जिसके चलते 70 फीसदी अधिक दाम पर शराब बेची जा रही है, बावजूद इसके दिल्ली में शराब की दुकानों के बाहर लोगों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है. लक्ष्मी नगर में एक शराब की दुकान के बाहर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली और इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते नजर आए.
लक्ष्मी नगर में शराब लेने के लिए लंबी कतार
दिल्ली सरकार ने आज से शराब पर "स्पेशल कोरोना फीस" लगाई है। ये फीस MRP पर 70 फीसदी लगेगी। https://t.co/9rAaRsY8wg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2020
दिल्ली के चंदर नगर इलाके से सामने आए वीडियो में शराब की दुकान खुलने से पहले लोगों की लंबी कतार नजर आई. यहां 70 फीसदी से अधिक दाम पर शराब की बिक्री किए जाने के बावजूद शराब खरीदने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी है. इस बीच एक व्यक्ति फूल बरसा कर लोगों का स्वागत करता दिखा. यह भी पढ़ें: लॉकडाउन 3.0: यूपी में 40 दिन बाद खुली शराब की दुकानें, पहले दिन ही हुई 100 करोड़ की बिक्री
शराब की दुकान के बाहर लोगों की लंबी कतार-
#WATCH Delhi: Long queue outside a liquor shop in Chander Nagar area. Delhi Government has imposed a "Special Corona Fee" of 70% tax on Maximum Retail Price (MRP) of the liquor. pic.twitter.com/rMSDdOdvZR
— ANI (@ANI) May 5, 2020
फूल बरसा कर लोगों का स्वागत करता शख्स
दिल्ली: चंद्रानगर क्षेत्र के एक शराब के दुकान के बाहर लोगों की लंबी कतारें दिखीं। इसी बीच एक व्यक्ति ने उन सबका स्वागत फूल बरसा कर किया। #coronaviruslockdown pic.twitter.com/KwnxSeMKPL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2020
गौरतलब है कि लॉकडाउन 3 की शुरुआत के साथ ही सरकार ने कुछ शर्तों के साथ रेड, ऑरेंज व ग्रीन जोन में सुबह 10 बजे से शाम के 7 बजे तक शराब की दुकानें खोलने का इजाजत दी है. शराब की दुकानों के खुलते ही लोग सुबह से दुकानों के बाहर पहुंच रहे हैं और लंबी कतार में खड़े होकर अपने नंबर के आने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि वो शराब खरीदकर अपने घर जा सकें.