Lockdown 2: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus In India) के तेजी से बढ़ते संक्रमण के खतरे से निपटने के लिए देश में लागू 21 दिवसीय लॉकडाउन (Lockdown) की अवधि को बढ़ा दिया गया है. मंगलवार को पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने देशवासियों को संबोधित करते हुए ऐलान किया कि लॉकडाउन 3 मई तक लागू रहेगा. कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के खिलाफ जारी लड़ाई के मद्देनजर लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने का ऐलान करते समय पीएम मोदी अपने मुंह और नाक को गमछे (Gamcha) से कवर किए हुए नजर आए. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से घर पर बने मास्क का इस्तेमाल करने की अपील भी की. अपने संबोधन के तुरंत बाद पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया पर बड़ा बदलाव किया है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट की प्रोफाइल फोटो को बदल कर उसकी जगह नई तस्वीर लगाई है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.
पीएम मोदी ने अपने ट्विटर प्रोफाइल (Twitter Profile Pic) पर मास्क के तौर पर गमछा का इस्तेमाल करते हुए अपनी तस्वीर अपलोड (New Twitter Profile Photo) की है. नए प्रोफाइल फोटो में वे गमछे से अपने मुंह और नाक को कवर किए हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही वे हाथ जोड़कर नमस्कार करते हुए नजर आ रहे हैं. यह भी पढ़ें: कोरोना से जंग: पीएम मोदी ने मुंह पर गमछा बांधकर किया देशवासियों को संबोधित, बोले- घर पर बने मास्क का करें इस्तेमाल
बता दें कि पीएम मोदी ने कोरोना के खिलाफ देशव्यापी लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा करते हुए कहा कि इस महामारी को हराने के लिए यह कदम उठाना बेहद जरूरी है. हालांकि पहले से लागू 21 दिवसीय लॉकडाउन आज (14 अप्रैल) खत्म हो रहा है. लॉकडाउन बढ़ाए जाने के साथ ही उन्होंने कहा कि अगले एक हफ्ते में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कठोरता व सख्ती ज्यादा बढ़ाई जाएगी. यह भी पढ़ें: कोरोना से लड़ने के लिए पीएम मोदी ने दिया गुरु मंत्र, कहा- इन 7 चीजों का रखें ध्यान
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कोरोना के खिलाफ लड़ाई जीतने के लिए सात मंत्र भी दिए हैं और इसके लिए लोगों से सहयोग की अपील की है. उन्होंने कहा कि हम धैर्य रखकर, लॉकडाउन के नियमों का पालन करके कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब हो सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि लोग अपने घर पर बने मास्क का इस्तेमाल करें और लॉकडाउन के सभी मानदंडों का सख्ती से पालन करें.