Coronavirus: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) की रोकथाम के लिए देश में लॉकडाउन (Lockdown) का आज 21वां दिन है. इस बीच पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को देशवासियों को संबोधित करते हुए 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की. अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने अपने चेहरे को मास्क (Mask) की जगह गमछे (Gamcha) से कवर किया था. लाल और काले रंग के बॉर्डर वाले गमछे से अपने मुंह और नाक को ढक कर प्रधानमंत्री (Prime Minister Narendra Modi) ने न सिर्फ देशवासियों को संबोधित किया, बल्कि उनसे घर पर बने मास्क को इस्तेमाल करने की अपील भी की. उन्होंने कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए लोगों को सात मंत्र दिए हैं जिसमें उन्होंने लोगों से घर पर बने मास्क का अनिवार्य रूप से इस्तेमाल करने की अपील भी की है.
हालांकि शनिवार को कोरोना वायरस के खिलाफ रणनीति तैयार करने और लॉकडाउन पर विचार करने के लिए पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग की थी. इस मीटिंग के दौरान वे अपने मुंह पर गमछा बांधे नजर आए. इस मीटिंग के दौरान मास्क के विकल्प के तौर पर उन्हें गमछे का इस्तेमाल करते हुए देखा गया था. इससे पहले उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के कुछ कार्यकर्ताओं से टेलीफोन के जरिए बात करते समय लोगों को देशी उपाय के तौर पर मास्क की जगह गमछा और स्कार्फ का इस्तेमाल करने का सुझाव भी दिया था. यह भी पढ़ें: कोरोना से लड़ने के लिए पीएम मोदी ने दिया गुरु मंत्र, कहा- इन 7 चीजों का रखें ध्यान
गौरतलब है कि अपने संबोधन में पीएम मोदी ने लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा करते हुए लोगों से इसके सभी मानदंडों का सख्ती से पालन करने की अपील की है. बात करें कोरोना से देश में मचे कोहराम की तो अब तक यहां कोविड-19 संक्रमण के पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 10,363 हो गई है, जिनमें 8,988 मामले सक्रिय हैं. 1,035 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और देश में मरने वालों की तादात बढ़कर 339 हो गई है.