5 मार्च को राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बड़ी बहन विमला देवी का जोधपुर में निधन हो गया है. समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, अशोक गहलोत अपनी बहन का अंतिम संस्कार करने के लिए बुधवार, 6 मार्च को जोधपुर पहुंचेंगे.
5 मार्च(मंगलवार) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामकृष्ण मिशन के अध्यक्ष स्वामी स्मरणानंद के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए कोलकाता के एक अस्पताल का दौरा किया. पीएम मोदी ने ट्वीट कर अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा, ''कोलकाता पहुंचकर अस्पताल गया और रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन के अध्यक्ष श्रीमत स्वामी स्मरणानंद जी महाराज के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. हम सभी उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.'' और शीघ्र स्वस्थ होने की कमाना की."ट्वीट देखें:
Upon reaching Kolkata, went to the hospital and enquired about the health of the President of Ramakrishna Math and Ramakrishna Mission, Srimat Swami Smaranananda ji Maharaj.
We are all praying for his good health and quick recovery. pic.twitter.com/2jammDbWsH— Narendra Modi (@narendramodi) March 5, 2024
5 मार्च(मंगलवार ) को गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. अमित शाह द्वारा छत्रपति संभाजीनगर में मराठा राजा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.वीडियो देखें:
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah pays floral tribute to the statue of Chhatrapati Shivaji Maharaj in Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra pic.twitter.com/Wvtstst3fV— ANI (@ANI) March 5, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना तेलंगाना दौरा खत्म कर ओडिशा पहुंच चुके हैं. यहां उन्होंने चंडीखोल में एक जनसभा को संबोधित किया.
#WATCH ओडिशा: एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...आज इतनी विशाल संख्या में आपका यहां आना पूर्व का मूड दिखाता है, ओडिशा का संकल्प आज साफ-साफ नजर आ रहा है... यह संकल्प है- 'अबकी बार 400 पार'..." pic.twitter.com/BGjkqFkYjg— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 5, 2024
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की.
#WATCH मध्य प्रदेश: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/3vYVaDAMCp— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 5, 2024
कलकत्ता हाईकोर्ट ने ED अधिकारियों पर हमले से संबंधित संदेशखाली मामले को CBI को ट्रांसफर कर दिया है. माना जा रहा है कि CBI निलंबित TMC नेता शेख शाहजहां को भी हिरासत में ले सकती है.
Calcutta High Court transfers to CBI the Sandehskhali case which pertains to the attack on ED officials. CBI is also expected to take the custody of suspended TMC leader Shiekh Shahjahan.— ANI (@ANI) March 5, 2024
कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधिश अभिजीत गंगोपाध्याय 7 मार्च को बीजेपी में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव लड़ूंगा या नहीं, यह हाई कमान द्वारा तय किया जाएगा.
#WATCH कोलकाता: कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधिश अभिजीत गंगोपाध्याय ने भाजपा में शामिल होने और लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर कहा, "यह हाई कमान(लोकसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं) द्वारा तय किया जाएगा। मैं शायद सात मार्च को भाजपा में शामिल हो सकता हूं।" pic.twitter.com/z2jlY3SquA— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 5, 2024
यूपी की योगी सरकार ने राज्य के किसानों के लिए ट्यूबवेल को मुफ्त बिजली देने का प्रस्ताव पास कर दिया है. बता दें- बीजेपी ने 2022 के संकल्प पत्र में ट्यूबवेल के लिए मुफ्त बिजली देने का वादा किया था.
#BreakingNews | यूपी में किसानों के ट्यूबवेल को मुफ्त बिजली देने का प्रस्ताव पास#UttarPradesh #YogiAdityanath #LokSabhaElections2024 #IndiaDailyLive @myogiadityanath @BJP4UP pic.twitter.com/QlzB2Uwe7l— India Daily Live (@IndiaDLive) March 5, 2024
गुजरात कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले वरिष्ठ नेता अर्जुन मोढवाडिया, अंबरीश डेर और कई अन्य ने आज बीजेपी ज्वाइन कर लिया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई है.
#WATCH गांधीनगर | गुजरात के वरिष्ठ नेता अर्जुन मोढवाडिया, अंबरीश डेर और अन्य ने कल कांग्रेस से इस्तीफा दिया था। वे सभी आज राज्य भाजपा प्रमुख सीआर पाटिल की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए। pic.twitter.com/kzi0xls7R2— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 5, 2024
बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने MLC चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया.
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने MLC चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। pic.twitter.com/rJugd48TnD— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 5, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ का यह कहना कि उनका (मोदी का) कोई परिवार नहीं है, उन्हें गाली देने का एक ‘नया फॉर्मूला’ है. मोदी ने कहा, ‘‘लेकिन जनता ने एक सुर में यह कहकर इसे नकार दिया है कि हमारा परिवार मोदी का परिवार है.’’ तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन के बेटे और मंत्री उदयनिधि स्टालिन का नाम लिए बिना मोदी ने यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उच्चतम न्यायालय ने द्रमुक के मंत्री से ''कठिन सवाल'' पूछे.
मोदी ने आरोप लगाया कि करोड़ों लोगों की आस्था का ''अपमान'' करना परिवारवादियों की पहचान है. उच्चतम न्यायालय ने द्रमुक के युवा मोर्चे के सचिव उदयनिधि की ‘सनातन धर्म को मिटाओ’ संबंधी टिप्पणी को लेकर कड़ी नाराजगी प्रकट की थी.
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता लालू प्रसाद यादव ने मोदी पर कटाक्ष करते हुए रविवार को कहा था कि उनका कोई परिवार नहीं है. मोदी ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि यह उन्हें गाली देने का ‘इंडिया’ गठबंधन का “नया फॉर्मूला” बन गया है. उन्होंने कहा कि हालांकि देशभर के लोगों ने एक सुर में कहा कि उनका परिवार मोदी का परिवार है.
प्रधानमंत्री ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) रिश्वत मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत किया और कहा कि इससे स्वच्छ राजनीति को बढ़ावा मिलेगा. मोदी ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने ‘इंडिया’ गठबंधन के भ्रष्ट नेताओं को मिला संरक्षण खत्म कर दिया है.