04 Mar, 23:32 (IST)

तेलंगाना के यदाद्रि भुवनागिरी जिले में एक कपास की गोदाम में भीषण आग लग गई है. आग लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है. क्योंक आग की लपटे ऊपर तक उठ रही है.

04 Mar, 23:28 (IST)

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र के दौरे पर है. सोमवार को औरंगाबाद के छत्रपति संभाजी नगर एयरपोर्ट पहुंचने पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम फडणवीस समेत अन्य ने फूल गुच्छ देकर स्वागत किया.

04 Mar, 22:05 (IST)

जम्मू-कश्मीर के डोडा में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जिसकी तीव्रता 3.2 मापी गई. फिलहाल अब ताकि जानकारी के अनुसार किसी जान-माल के नुकसान के बारे में खबर नहीं है.

04 Mar, 21:21 (IST)

झारखंड के हजारीबाग शहर के विष्णुपुरी मोहल्ले में एक डेंटिस्ट ने दो अबोध बच्चियों को जहर देकर मार डाला और उसके बाद खुदकुशी कर ली.

04 Mar, 20:40 (IST)

बीजेपी के के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्य सभा से दिया इस्तीफा दे दिया है. लेकिन वे गुजरात से सांसद बने रहेंगे.

04 Mar, 20:25 (IST)

सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बाॉन्ड योजना को 'असंवैधानिक' करार देते हुए राजनीतिक पार्टियों को इलेक्टोरल बॉन्ड से मिलने वाले चंदे के बारे में जानकारी साझा करने का निर्देश दिया था. इसके लिए कोर्ट ने 6 मार्च 2024 तक का समय बैंक को दिया था. इसको लेकर अब एसबीआई ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और समय सीमा 30 जून तक बढ़ाने का आग्रह किया है.

04 Mar, 19:21 (IST)

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य परिवार के साथ सोमवार को अयोध्या पहुंचे. उन्होंने रामलला के दर्शन किए। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला और कहा कि उनकी संस्कृति सनातन से मेल नहीं खाती है.

04 Mar, 17:41 (IST)

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस नेता अर्जुन मोढवाडिया ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

04 Mar, 17:22 (IST)

गुजरात के वड़ोदरा में भीषण सड़क हादसा हुआ है. सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई है.

04 Mar, 16:48 (IST)

भोजपुरी स्टार पवन सिंह के बाद बाराबंकी से BJP उम्मीदवार उपेंद्र स‍िंह रावत ने भी चुनाव लड़ने से मना कर दिया है. उपेंद्र स‍िंह रावत ने इसके पीछे उन्होंने वजह भी बताई है.

Load More

 Live Breaking News Headlines & Updates, March 4, 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तीन दिन तक 5 राज्यों तेलंगाना, तमिलनाडु, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और बिहार के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना और तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह 56,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. प्रधानमंत्री सुबह करीब 10:30 बजे तेलंगाना के आदिलाबाद पहुंचेंगे.

इसके बाद वह दोपहर साढ़े 3 बजे तमिलनाडु जाएंगे. यहां कलपक्कम में भारतीय नाभिकीय विद्युत निगम लिमिटेड (भाविनी) का दौरा करेंगे. जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री आदिलाबाद के साथ-साथ चेन्नई में भी जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 मार्च को तेलंगाना के संगारेड्डी में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वह ओडिशा जाएंगे. यह कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. 6 मार्च को प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल के कोलकाता में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह बिहार जाएंगे.