23 Mar, 23:50 (IST)

जयपुर के पास बस्सी में शनिवार शाम एक रसायन कारखाने में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य झुलस गए. अधिकारियों के अनुसार यह हादसा कारखाने के बॉयलर में विस्फोट के कारण हुआ.

23 Mar, 23:17 (IST)

कांग्रेस ने शनिवार को लोकसभा उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. मध्य प्रदेश में दिग्विजय सिंह को राजगढ़ से टिकट दिया गया है. वहीं वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ अजय राय चुनाव लड़ेंगे. वहीं चौथी लिस्ट में अमेठी और रायबरेली सीट के लिए उम्मीदवार घोषित नहीं हुए हैं.कांग्रेस ने असम, अंडमान, छत्तीसगढ़, एमपी, महाराष्ट्र, मणिपुर, मिजोरम, राजस्थान, तमिलनाडु, यूपी, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल की सीटों के लिए लोकसभा उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की है.  कांग्रेस ने 46 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है.

23 Mar, 21:23 (IST)

आज आईपीएल 204 का तीसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में खेला जा रहा है. कोलकाता नाईट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने रखा 208 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है.

23 Mar, 21:16 (IST)

' अर्थ ऑवर डे ' के मौके पर कई शहरों में प्रमुख जगहों पर लाइट्स बंद की गई. इस दौरान मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में भी लाइट्स बंद की गई.

23 Mar, 21:09 (IST)

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम में कहा कि, मेरा कोई भी बेटा राजनीति में नहीं है. मैंने अपने बेटों से कहा कि अगर वे राजनीति में आना चाहते हैं तो पहले दीवारों पर पोस्टर चिपकाएं और जमीनी स्तर पर काम करें. मेरी राजनीतिक विरासत पर बीजेपी कार्यकर्ताओं का हक है.

23 Mar, 15:32 (IST)

उत्तराखंड में नैनीताल के केव गार्डन में शनिवार को एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि 2 अन्य घायल हो गए. एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

23 Mar, 13:07 (IST)

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली की मंत्री आतिशी समेत आप नेता धरने पर बैठे.

23 Mar, 12:32 (IST)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन शहरयार खान का निधन हो गया है. उनके निधन पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दुख जताया है.

23 Mar, 12:13 (IST)

हरियाणा के नए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने आज कैबिनेट बैठक बुलाई है. मीटिंग में
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ राज्य के मंत्री कैबिनेट बैठक के लिए पहुंचे.

23 Mar, 12:04 (IST)

त्रिपुरा के रामनग विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है. जिस सीट पर पार्टी की जीत को लेकर चुनाव से पहले प्रदेश के सीएम सीएम माणिक साहा ने पदयात्रा की.

Load More

 Live Breaking News Headlines & Updates, March 23, 2024: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान शुक्रवार को संपन्न हो गया. लगभग 5,600 छात्रों ने इसमें वोट डाले. वोटों की गिनती शुक्रवार आधी रात से शुरू हुई और 24 घंटे बाद अंतिम नतीजे आज यानी शानिवैर को घोषित कर दिए जायेंगे.

बताना चाहेंगे कि जेएनयू में चार साल के अंतराल के बाद छात्र संघ चुनाव हुए हैं. परिसर शुक्रवार को पूरे दिन नारों से गूंजता रहा, जबकि छात्रों के एक वर्ग ने आरोप लगाया कि मतदान प्रक्रिया में दो घंटे की देरी हुई. यह भी पढ़े: JNU Teaser Released: सिद्धार्थ बोधके और उर्वशी रौतेला स्टारर ‘जेएनयू’ का टीजर हुआ लॉन्च, 5 अप्रैल सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म (Watch Video)

जेएनयू छात्र संघ चुनाव के लिए एबीवीपी ने अध्यक्ष पद के लिए उमेश चंद्र अजमीरा और उपाध्यक्ष पद के लिए दीपिका शर्मा को नामांकित किया है, जबकि यूनाइटेड लेफ्ट गठबंधन ने संबंधित पदों के लिए धनंजय और अविजीत घोष को मैदान में उतारा है.