लोकसभा चुनाव से पहले तेलंगाना में KCR को बड़ा झटका लगा है. जहीराबाद से BRS सांसद बीबी पाटिल ने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है.
#WATCH तेलंगाना: जहीराबाद से BRS सांसद बीबी पाटिल दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। pic.twitter.com/3QLpPUk7OQ— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 1, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर पश्चिम बंगाल के आरामबाग पहुंचे. यहां उन्होंने 7,200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया.
#WATCH आरामबाग, पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7,200 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण किया। pic.twitter.com/wwankW5QDz— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 1, 2024
AAP सरकार की मंत्री आतिशी ने बताया कि 4 मार्च को विधानसभा में दिल्ली का बजट पेश होगा. पहले यह बजट 19 फरवरी के आसपास आने वाला था, लेकिन कुछ दिक्कतों के चलते इसमें देरी हुई. इसी कारण से दिल्ली के बजट सत्र को भी बढ़ाया गया है.
Delhi Finance Minister Atishi presents the Economic Survey Copy in the Legislative Assembly.
She says, "On March 4, 2024, I will present the Budget in the House." pic.twitter.com/djtbQowdQY— ANI (@ANI) March 1, 2024
दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने आज दिल्ली विधानसभा में आर्थिक सर्वेक्षण 2023-2024 प्रस्तुत किया. उन्होंने कहा कि ये आर्थिक सर्वे दिखा रहा है कि पिछले एक साल में दिल्ली के लोगों की प्रति व्यक्ति आय बढ़ी है. दिल्ली सरकार का राजस्व बढ़ा है.
#WATCH दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने आज दिल्ली विधानसभा में आर्थिक सर्वेक्षण(2023-2024) प्रस्तुत किया।
उन्होंने कहा, "...ये आर्थिक सर्वे दिखा रहा है कि पिछले एक साल में दिल्ली के लोगों की प्रति व्यक्ति आय बढ़ी है, दिल्ली सरकार का राजस्व बढ़ा है, लगातार हर साल की तरह दिल्ली… pic.twitter.com/P16RYkEXzy— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 1, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के धनबाद में रोड शो किया. यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ये 400 पार का नारा ऐसे ही नहीं लग रहा है. ये तभी लग रहा है जब मोदी की गारंटी पर देश भरोसा कर रहा है.
#WATCH झारखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनबाद में रोड शो किया।
(सोर्स: DD न्यूज) pic.twitter.com/hOnEDnTnM3— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 1, 2024
#WATCH धनबाद, झारखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "ये 400 पार का नारा ऐसे ही नहीं लग रहा है। ये तभी लग रहा है जब मोदी की गारंटी पर देश भरोसा कर रहा है।" pic.twitter.com/wwRiyL7wsr— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 1, 2024
महाराष्ट्र में 10वीं कक्षा और छत्तीसगढ़ में 12वीं कक्षा की स्टेट बोर्ड परीक्षाएं आज यानी 1 मार्च से शुरू हो गई हैं. महाराष्ट्र बोर्ड में 10वीं कक्षा की परीक्षा 2 पालियों में आयोजित की जाएगी.
#Maharashtra Board SSC Exam 2024 begins today, check timings, exam day guidelines herehttps://t.co/9yfDIXpN9S pic.twitter.com/Bk6I2XzU1j— Hindustan Times (@htTweets) March 1, 2024
Chhattisgarh: CGBSE Class 12th board exams begin todayhttps://t.co/uvQ9j7hqCH— IE Education Jobs (@ieeducation_job) March 1, 2024
NCP- शरदचंद्र पवार प्रमुख शरद पवार आज पुणे दौरे पर हैं. यहां वे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के लिए पार्टी कार्यालय पहुंचे हैं.
#WATCH पुणे, महाराष्ट्र: NCP- शरदचंद्र पवार प्रमुख शरद पवार पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के लिए पार्टी कार्यालय पहुंचे। pic.twitter.com/IjWGp1JY2t— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 1, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार के 2 दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह कई परियोजनाओं का अनावरण करेंगे. प्रधानमंत्री आज धनबाद जाएंगे. वहां वे 35 हजार 7 सौ करोड़ रुपये की अनेक विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे.
PM Narendra Modi to visit Jharkhand, West Bengal and Bihar on 1st-2nd March.
He will inaugurate, dedicate and lay the foundation stone of multiple development projects worth Rs 35,700 crores in Jharkhand and Rs 22,000 crores in West Bengal.
(File photo) pic.twitter.com/bNSe7zHbr3— ANI (@ANI) March 1, 2024
दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में एक बार फिर से हिंसा हुई है. 29 फरवरी और 1 मार्च की रात को स्कूल आफ लैंग्वेज में रात्रि जनरल बॉडी मीटिंग के दौरान लेफ्ट और राइट विंग के छात्रों के बीच खूनी झड़प देखने को मिली है. इस हिंसक झड़प का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
#WATCH दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में बीती रात ABVP और वाम समर्थित छात्र समूहों के बीच झड़प हो गई। यह हंगामा कथित तौर पर स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज में चुनाव समिति के सदस्यों के चयन को लेकर हुआ था।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि दोनों तरफ से शिकायत मिली है। हम शिकायतों की… pic.twitter.com/FEejKnXG6r— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 1, 2024
रायपुर: छत्तीसगढ़ बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा आज से शुरू हो गई हैं.
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची को अंतिम रूप देने के मकसद से विचार-विमर्श करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक शुक्रवार तड़के समाप्त हुई जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए. यह बैठक पार्टी मुख्यालय में गुरुवार रात करीब साढ़े 10 बजे शुरू हुई थी और चार घंटे से अधिक समय तक चली.
मोदी, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा और केंद्रीय मंत्रियों अमित शाह एवं राजनाथ सिंह समेत पार्टी के कई नेताओं ने बैठक में हिस्सा लिया. सत्तारूढ़ दल, निर्वाचन आयोग (ईसी) द्वारा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करने से पहले 543 लोकसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित करना चाहता है.
इस बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी शामिल हुए.
बैठक में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने भी हिस्सा लिया. राज्य के नेता केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में तब हिस्सा लेते हैं जब उनसे संबंधित राज्यों की सीट पर उम्मीदवार तय करने के लिए विचार किया जाता है.
सूत्रों ने बताया कि भूपेन्द्र यादव, धर्मेंद्र प्रधान और मनसुख मांडविया सहित कई ऐसे केंद्रीय मंत्रियों को आम चुनाव में मैदान में उतारे जाने की संभावना है जिन्हें पार्टी ने संसद के उच्च सदन के लिए हाल में हुए द्विवार्षिक चुनावों के दौरान दोबारा राज्यसभा उम्मीदवार नहीं बनाया.