बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल पहुंची पुरी, जगन्नाथ मंदिर में किए दर्शन: Live Breaking News Headlines & Updates, April 25, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में विभिन्न जनसभाओं को संबोधित करेंगे. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी और कानपुर देहात में जनसभा को संबोधित करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज तेलंगाना और ओडिशा में चुनावी रैली करेंगे.

25 Apr, 16:01 (IST)

बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने अपनी मां के साथ पुरी के जगन्नाथ मंदिर में दर्शन किए.

25 Apr, 14:12 (IST)

दिल्ली के कालिंदी कुंज के पास धोबी घाट पर पीवीसी पाइप बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.

25 Apr, 13:27 (IST)

बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप बीजेपी में शामिल हुए. बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि मेरे जीवन के बुरे दिन खत्म हो पाए, इसलिए मैं बीजेपी में शामिल हुआ. बीजेपी के साथ मिलकर अब मैं बिहार को मजबूत करूंगा.

 

25 Apr, 12:46 (IST)

भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा कथित MCC उल्लंघनों का संज्ञान लिया है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने धर्म, जाति, समुदाय या भाषा के आधार पर नफरत और विभाजन पैदा करने का आरोप लगाया था. ECI ने 29 अप्रैल को सुबह 11 बजे तक जवाब मांगा है.

25 Apr, 11:26 (IST)

भारतीय वायु सेना का एक दूर से संचालित विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान आज जैसलमेर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. किसी भी कर्मी या संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है. दुर्घटना का कारण जानने के लिए भारतीय वायु सेना की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का गठन किया गया है.

25 Apr, 09:59 (IST)

मुंबई के सायन कोलीवाड़ा में सिलेंडर विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए.

25 Apr, 09:26 (IST)

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल रूस के दौरे पर हैं. वहां उन्होंने मॉस्को में रूस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार निकोलाई पेत्रुशेव से मुलाकात की.


Live Breaking News Headlines & Updates, April 25, 2024: आपका स्वागत है हमारी हिंदी लाइव ब्लॉग में, जहां हम आप तक देश-दुनिया की ताजा खबरें पहुंचाएंगे. राजनीति से लेकर अपराध, मनोरंजन, वायरल और खेल जगत तक, हर क्षेत्र की महत्वपूर्ण खबरें यहीं मिलेंगी. तो पल पल की अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए...

Share Now

\