Video: शराबबंदी वाले बिहार में पेट्रोलियम टैंकर से हो रही है शराब की तस्करी, पुलिस ने की 2 हजार लीटर से ज्यादा की अंग्रेजी शराब जब्त, सुपौल की घटना
Credit -(Twitter -X )

Video: बिहार में शराबबंदी लागु है. लेकिन शराब तस्कर किसी न किसी तरीकें से शराब की तस्करी का जुगाड़ लगा ही लेते है. ऐसी ही एक घटना बिहार के सुपौल में सामने आई है. जहां पर पेट्रोल टैंकर में शराब की तस्करी की जा रही थी. पुलिस ने 2 हजार 37 लीटर शराब टैंकर से बरामद की है. इस घटना के बाद बिहार में शराब बंदी की पोल खुल गई है.

प्रतापगंज थाने की पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने इस तस्करी से 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. वीडियो में आप देख सकते है की टैंकर से कुछ लोग शराब निकाल रहे है. जानकारी के मुताबिक़ गुप्त जानकारी के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. दरअसल एनएच-57 पर गढ़िया मोड़ के पास वाहनों को रोककर उनकी जांच की जा रही थी. ये भी पढ़े:Video: बिहार में 18 साल का फेक IPS गिरफ्तार, दो लाख रूपए देकर बना पुलिस अधिकारी, बिहार के जमुई जिले में सिकंदरा की घटना

पेट्रोलियम टैंकर से शराब की तस्करी 

इसी दौरान पश्चिम बंगाल का भारत पेट्रोलियम का टैंकर पुलिस को दिखाई दिया. इसको रोकने के बाद इसकी तलाशी ली गई तो टैंकर के भीतर से शराब का बड़ा जखीरा मिला. इस घटना के बाद तस्करों में अफरा तफरी मच गई. इस घटना में पुलिस आगे की जांच कर रही है.

बता दें की पिछले कुछ दिनों से बिहार में शराब तस्करों के हौसले बुलुंद है और वो राज्य में किसी भी तरह से शराब की तस्करी करने की फिराक में रहते है. कई बार ये आरोपी सफल हो जाते है, लेकिन कई बार पकड़े भी जाते है. पकडे गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.