Kanker Leopard Terror: छत्तीसगढ़ के कांकेर में तेंदुए का आतंक! घर में घुसकर मचाया कोहराम, वन विभाग के जाल को चकमा देकर फरार (Watch Video)
leopard (img: pixabay)

Kanker Leopard Terror: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक बार फिर तेंदुए का खौफ देखने को मिला. यहां सरोना वन परिक्षेत्र में तेंदुए ने एक घर में घुसकर दहशत फैला दी. घर के लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर निकले और वन विभाग को सूचना दी. लेकिन जब वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया, तो चालाक तेंदुआ बचकर भाग निकला.

जानकारी के मुताबिक, तेंदुआ अचानक एक घर में घुस गया. जैसे ही घरवालों को इस बारे में पता चला, वे डर के मारे घर से बाहर भाग निकले और तुरंत वन विभाग को सूचना दी.

ये भी पढें: Leopard Collides With Bike: केरल के नादुकनी मारापालम में सड़क पार करते समय तेंदुआ बाइक से टकराया, दोनों घायल (देखें वीडियो)

छत्तीसगढ़ के कांकेर में तेंदुए का आतंक

कई लोगों को कर चुका घायल

वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए को पकड़ने के लिए जाल बिछाया, लेकिन तेंदुआ इतनी फुर्ती से निकला कि सभी को चौंका गया. वह जाल को चकमा देकर पहाड़ियों की ओर भाग निकला.

यह तेंदुआ पिछले कुछ महीनों में इलाके में आतंक मचा रहा है. दुधावा क्षेत्र में इस तेंदुए ने अब तक पांच से ज्यादा लोगों को घायल कर दिया है, जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल है. लोग शाम होते ही अपने घरों में बंद होने को मजबूर हैं.

तेंदुए को जल्द पकड़ा जाए: ग्रामीण

ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द से जल्द तेंदुए को पकड़ने की मांग की है. लोग अब घर से बाहर निकलने में भी डर रहे हैं. वन विभाग की टीम ने कहा है कि तेंदुए की लोकेशन ट्रैक की जा रही है और उसे पकड़ने के लिए जल्द ही दोबारा अभियान चलाया जाएगा.

ग्रामीणों का कहना है कि जब तक तेंदुए को नहीं पकड़ा जाता, तब तक गांव में दहशत का माहौल बना रहेगा.