Rakesh Tikait's Advice to Salman Khan: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को लगातार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, जिसके चलते उनकी सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है. इस मामले में किसान नेता राकेश टिकैत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सलमान को बिश्नोई समाज के सामने माफी मांगने की सलाह दी है. राकेश टिकैत ने कहा कि ये समाज से जुड़ा हुआ मामला है. सलमान को माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि लॉरेंस बिश्नोई एक खतरनाक व्यक्ति है. वह जेल में बंद होने के बावजूद किसी भी समय कुछ गलत कर सकता है.
इससे पहले सिंगर अनूप जलोटा ने भी सलमान खान को माफी मांगने की सलाह दी थी. उन्होंने कहा था, "ये वक्त इस बात पर विचार करने का नहीं है कि किसने सही किया और किसने गलत. सलमान को अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए बिश्नोई समाज के मंदिर में जाकर माफी मांग लेनी चाहिए."
माफी मांग कर रॉड खत्म करें,नही तो...: राकेश टिकैत
किसान नेता राकेश टिकैत की सलमान खान को सलाह,माफी मांग कर रॉड खत्म करें,नही तो पता नही कोंन कोंन लपेटे में आएगा,#UttarPradesh #Muzaffarnagar #Rakesh_Tikait #Lawrence_Bishnoi #Salman_Khan pic.twitter.com/zqCrba5QI5
— Anuj Tyagi (@AnujTyagi8171) October 27, 2024
'मंदिर जाकर माफी मांग लो... पता नहीं कब टपकवा दे'
मंदिर जाकर माफी मांग लो... पता नहीं कब टपकवा दे | #BreakingNews #RakeshTikait #ytviral #ytshorts pic.twitter.com/J9gejwvFCT
— NewsAddaBharat (@NewsAddaIndia1) October 27, 2024
क्या है काला हिरण विवाद?
सलमान और लॉरेंस बिश्नोई के बीच का विवाद 1998 में शुरू हुआ, जब सलमान पर काले हिरण के शिकार का मामला दर्ज हुआ. शिकार की यह घटना राजस्थान में फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग के दौरान हुई थी. बिश्नोई समाज काले हिरण को पूजनीय मानता है. लॉरेंस बिश्नोई ने 2018 में सलमान को जान से मारने की धमकी दी थी. तब से अब तक सलमान को कई बार धमकियां मिल चुकी हैं.