Maha Kumbh 2025: प्रयागराज के महाकुंभ में पहुंची Apple के फाउंडर Steve Jobs की पत्नी Laurene Powell, भीड़भाड़ से हो गई एलर्जी; VIDEO

एप्पल (Apple) के फाउंडर स्टीव जॉब्स (Steve Jobs) की पत्नी लॉरेन पॉवेल (Laurene Powell) महाकुंभ में हिस्सा लेने के लिए प्रयागराज पहुंची हैं. उनके साथ 40 सदस्यीय दल भी आया है.

Photo- X/@MaliNarpat32700

Maha Kumbh 2025: यूपी के प्रयागराज में आयोजित हो रहा महाकुंभ पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. महाकुंभ में हिस्सा लेने के लिए दुनियाभर से लाखों विदेशी मेहमान भी प्रयागराज पहुंच रहे हैं. अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, रूस और फ्रांस समेत कई देशों का मीडिया भी लगातार कवरेज में लगा हुआ है. इसी बीच एप्पल (Apple) के फाउंडर स्टीव जॉब्स (Steve Jobs) की पत्नी लॉरेन पॉवेल (Laurene Powell) महाकुंभ में हिस्सा लेने के लिए प्रयागराज पहुंची हैं. उनके साथ 40 सदस्यीय दल भी आया है.

पॉवेल की सनातन संस्कृति में आस्था और विश्वास है. निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर श्री कैलाशानंद गिरि से दीक्षा लेने के बाद पॉवेल महाकुंभ में कल्पवास करेंगी. पॉवेल आज अपने नए नाम 'कमला' के रूप में पवित्र स्नान करेंगी.

ये भी पढें: Mahakumbh 2025 Day 2: महाकुंभ का आज दूसरा दिन, मकर संक्रांति के मौके पर स्नान के लिए प्रयागराज में श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़, देखें VIDEO

महाकुंभ में पहुंची Steve Jobs की पत्नी Laurene Powell

महाकुंभ में लॉरेन पॉवेल को हुई एलर्जी

स्वामी कैलाशानंद गिरी के शिविर में ठहरी हैं लॉरेन पॉवेल

आध्यात्मिक गुरु स्वामी कैलाशानंद गिरी ने बताया, “वह मेरे शिविर में रुकी हैं. यह पहली बार है जब वह इतनी भीड़-भाड़ वाली जगह पर आई हैं. उन्हें कुछ एलर्जी हो गई है. वह बहुत साधारण स्वभाव की हैं. जो लोग हमारी परंपरा को नहीं जानते, वे सभी इससे जुड़ना चाहते हैं.” महाकुंभ हर 12 साल में भारत के चार स्थानों में से एक पर आयोजित होने वाला विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है. महाकुंभ 2025, जो पूर्ण कुंभ है, 26 फरवरी 2025 तक चलेगा.

प्रमुख स्नान तिथियां:

महाकुंभ 2025 भारतीय संस्कृति और परंपरा की भव्यता को दर्शाने वाला अनूठा अवसर है, जो विश्वभर से श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आकर्षित करता है.

Share Now

\