Sridevi Square In Mumbai: बॉलीवुड फिल्म एक्ट्रेस श्रीदेवी का साल 2018 में निधन हो गया था. उन्हें श्रद्दांजलि और उनको सम्मान देने के लिए अब मुंबई के लोखंडवाला के एक जंक्शन को ' श्रीदेवी चौक' का नाम दिया गया. ये फैसला बीएमसी और स्थानीय लोगों ने लिया है.
आज 12 अक्टूबर को इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें उनके पति बोनी कपूर समेत उनके परिवार को आमंत्रित किया गया है. श्रीदेवी इस रोड पर ग्रीन एकर्स टावर में रहती थी. बता दें की श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी साल 2018 को हुआ था. ये भी पढ़े:Janhvi Kapoor ने अपनी मां Sridevi को जन्मदिन पर किया याद, शेयर की बचपन की तस्वीर (View Pics)
उनके निधन के बाद देश में उनके लाखों फैंस को गहरा सदमा लगा था. उन्हें श्रद्दांजलि देने के लिए और उनकी याद में बीएमसी की तरफ से ये फैसला लिया गया है. श्रीदेवी का जब निधन हुआ था, तब इसी सड़क से उनकी अंतिम यात्रा गुजरी थी.