![ऐश्वर्या से तलाक के फैसले का विरोध कर रहा है लालू परिवार, तेज प्रताप ने पत्नी पर लगाया भाईयों के बीच कलह करवाने का आरोप ऐश्वर्या से तलाक के फैसले का विरोध कर रहा है लालू परिवार, तेज प्रताप ने पत्नी पर लगाया भाईयों के बीच कलह करवाने का आरोप](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2018/11/tej-laloo-380x214.jpg)
पटना: आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पत्नी ऐश्वर्या राय को तलाक देने के फैसले पर अड़े हुए हैं, लेकिन खबर है कि लालू प्रसाद का पूरा परिवार उनके इस फैसले के खिलाफ है और दोनों के बीच सुलह करवाने की कोशिश में जुटा है. उधर, तेज प्रताप ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी पत्नी ऐश्वर्या पूरे परिवार को गंवार कहती थीं. इतना ही नहीं वो मेरे और मेरे छोटे भाई तेजस्वी के बीच कलह कराने की कोशिश कर रही थीं. दरअसल, रांची मेडिकल कॉलेज में पिता लालू यादव से मुलाकात करने के बाद उन्होंने एक बार फिर कहा कि वो अपने फैसले पर अडिग हैं और तलाक के लिए ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते.
बता दें कि लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप ने शुक्रवार को पटना कोर्ट में पत्नी ऐश्वर्या से तलाक के लिए अर्जी दी थी, इसके बाद से ही दोनों परिवार इस रिश्ते को बचाने की जद्दोजहद में लगा हुआ है.
रिश्ते को बचाने में जुटा पूरा परिवार
एक ओर जहां ऐश्वर्या के माता-पिता राबड़ी देवी से फोन पर बात कर इस रिश्ते को बचाने की बात कर रहे हैं तो वहीं राबड़ी भी अपने बेटे को मनाने की हर मुमकिन कोशिश कर रही हैं, लेकिन तेज प्रताप किसी की एक भी सुनने को तैयार नहीं हैं.
ऐश्वर्या के सपोर्ट में उतरे परिवार को तेज प्रताप ने यहां तक कह दिया कि बेटे का साथ देने की बजाय आप लोग बाहरी लोगों को सपोर्ट कर रहे हैं, ये तो सरासर नाइंसाफी है. उन्होंने यह भी कहा कि अंदर ही अंदर उनके खिलाफ साजिश की जा रही है. यह भी पढ़ें: अस्पताल से लालू से मिलकर रोते हुए निकले तेजप्रताप, कहा- मैं ऐश्वर्या से तलाक लेने के अपने फैसले पर अडिग हूं
उन्होंने अपने परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके माता-पिता, भाई-बहन सभी ने उन्हें नकार दिया है. जिस समय बेटे को सपोर्ट करना चाहिए, उस समय बाहरी लोगों को पूरा परिवार सपोर्ट कर रहा है.
तेज प्रताप ने लगाए ऐश्वर्या पर कई आरोप
उधर, तेज प्रताप ने तलाक की अर्जी में अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय पर कई गंंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने यह आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी ऐश्वर्या उन्हें और उनके छोटे भाई को लड़वाना चाहती थीं. कई बार उन्होंने दोनों के बीच कलह की स्थिति पैदा करने की कोशिश भी की. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि वो मेरे परिवार को गंवार कहती थीं.
बता दें कि तेज प्रताप यादव की शादी बिहार के पूर्व सीएम दारोगा प्रसाद राय की पोती और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय के साथ पांच महीने पहले 12 मई को हुई थी. शादी के पांच महीने बाद ही तेज प्रताप ने उनसे अलग होने का मन बना लिया और अब इस मामले की अगली सुनवाई 29 नवंबर को होगी.