अस्पताल से लालू से मिलकर रोते हुए निकले तेजप्रताप, कहा- मैं ऐश्वर्या से तलाक लेने के अपने फैसले पर अडिग हूं
तेजप्रताप यादव व पत्नी ऐश्वर्या (फाइल फोटो)

पटना: आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अपनी पत्नी ऐश्वर्या से तलाक लेने जा रहे है. रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती लालू प्रसाद यादव को इसकी खबर लगने के बाद आज सुबह में उनकी तबियत अचानक से बिगड़ गई. इस सूचना के बाद तेजप्रताप आनन-फानन में पिता को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे. लेकिन जब वे अस्पताल से निकल रहे थे. उनके आंखों में आंसू थे. मीडिया ने जब पत्नी ऐश्वर्या से तलाक लेने  के बारे में सवाल पूछा तो उनका कहना था कि वे अपने फैसले पर अडिग है.

इसके पहले जब वे रांची में पिता से मिलने के लिए अस्पताल जा रहे थे. उस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि मैं घुट-घुट कर नहीं जी सकता, इसका कोई फायदा नहीं है. इसलिए कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दी है. पत्नी को लेकर उनका आरोप है कि वह हाईफाई सोसाइटी की हैं लेकिन मैं ऐसा नहीं हूं. इसलिए मेरा उनके साथ कोई मेल नहीं है. हालांकि लालू परिवार इस मामले को सुलह कराने में लगा है. लालू यादव मुलाकात के दौरन बेटे को खुद आश्वासन दिया है कि वह घबराए नहीं घर आने के बाद इस मामले पर वे बैठकर बात करेंगे. यह भी पढ़े: पत्नी ऐश्वर्या से तलाक पर तेज प्रताप यादव ने तोड़ी चुप्पी, कहा-घुट-घुट कर नहीं जीना चाहता

वहीं तेजप्रताप के इन सारे आरोपों के बाद अभी तक उनकी पत्नी ऐश्वर्या की तरह से कोई बयान नहीं आया है कि उनके पति तेजप्रताप जो उनके खिलाफ आरोप लगा रहें है. उसमे कितनी सच्चाई है और उन्होंने उनसे तलाक लेने को लेकर जो पटना फैमिली कोर्ट में अर्जी दाखिल किया है उसमे उनकी भी रजामंदी है. या फिर वे अपने एकतरफा फैसले के तहत तलाक लेना चाहतें है.

बता दें कि उन्होंने पटना के फॅमिली कोर्ट में पत्नी ऐश्वर्या से तलाक लेने को लेकर अर्जी दाखिल किया है. इनके इस अर्जी पर कोर्ट में 29 नवंबर  को सुनवाई होने वाली है. लेकिन कानून के जानकारों की माने तो यदि इस तलाक में ऐश्वर्या की रजामंदी नहीं है तो तेजप्रताप को तलाक लेना इतना आसान नहीं होगा. ज्ञात हो कि ऐश्वर्या और तेजप्रताप की शादी इसी साल मई महीने में बड़े ही धूम -धाम से हुई थी. दोनों की यह शादी कई दिनों तक मीडिया में सुर्खिया बनी रही.