China Pangong Lake Bridge: लद्दाख में चीन पैंगोंग झील के आसपास अवैध निर्माण कर रहा है, जिसकी सैटेलाइट तस्वीरें भी सामने आई हैं. चीन LAC के पास नई सड़कें, पुल और टॉवर्स बना रहा है. ज्यादातर निर्माण उस इलाके में है जहां चीन ने 60 साल पहले से कब्जा कर रखा है.
फोटोज में सड़क निर्माण साफ दिख रहा हैं, पुल का हिस्सा भी बिल्कुल क्लियर दिख रहा है. नया निर्माण झील के दक्षिणी किनारे को Rutog में उत्तरी किनारे को जोड़ेगा जहां चीनी सेना तैनात रहती है. चीन द्वारा बनाए जा रहे पुल के बीच में 15 मीटर का गैप भी दिख रहा है. यह गैप चल रहे निर्माण के बावजूद भरा नहीं गया है.
सैटेलाइट तस्वीर में दिखी चीन की चालबाजी... पैंगोंग झील के पास बना रहा पुल, सड़क, #China #Pangong #PangongTso #ladakh pic.twitter.com/VQtDzW4eSs
— Shubham Rai (@shubhamrai80) August 31, 2022
आपको बता दें कि चीन को गलवान घाटी में 2020 (Galwan Valley) में हुई झड़प में उससे कहीं ज्यादा नुकसान हुआ था, जितना कि उसने दावा किया था. साथ ही, कई चीनी सैनिक (China Army) तेज धारा वाली नदी पार करते हुए अंधेरे में डूब गए थे.
गौरतलब है कि गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ 15 जून 2020 को भीषण झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे, जिसके बाद पूर्वी लद्दाख में संघर्ष के बिंदुओं पर दोनों सेनाओं ने बल और भारी हथियार तैनात किए थे. चीन ने फरवरी 2021 में आधिकारिक तौर पर स्वीकार किया था कि भारतीय सेना के साथ संघर्ष में पांच चीनी सैन्य अधिकारी और जवान मारे गए थे.हालांकि यह माना जाता है कि मरने वाले चीनी सैनिकों की संख्या अधिक थी.