China Pangong Lake Bridge: लद्दाख में चीन पैंगोंग झील के आसपास अवैध निर्माण कर रहा है, जिसकी सैटेलाइट तस्वीरें भी सामने आई हैं. चीन LAC के पास नई सड़कें, पुल और टॉवर्स बना रहा है. ज्यादातर निर्माण उस इलाके में है जहां चीन ने 60 साल पहले से कब्जा कर रखा है.
फोटोज में सड़क निर्माण साफ दिख रहा हैं, पुल का हिस्सा भी बिल्कुल क्लियर दिख रहा है. नया निर्माण झील के दक्षिणी किनारे को Rutog में उत्तरी किनारे को जोड़ेगा जहां चीनी सेना तैनात रहती है. चीन द्वारा बनाए जा रहे पुल के बीच में 15 मीटर का गैप भी दिख रहा है. यह गैप चल रहे निर्माण के बावजूद भरा नहीं गया है.
सैटेलाइट तस्वीर में दिखी चीन की चालबाजी... पैंगोंग झील के पास बना रहा पुल, सड़क, #China #Pangong चुनाव