ये खबर रुला देगी: बीमार मां के लिए 6 साल की बच्ची जब लोगों से भीख मांगने लगी
बच्ची अपनी मां के साथ ( फोटो क्रेडिट- ANI )

दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता मां-बच्चों के बीच का होता है. क्योंकि माँ के प्यार की कोई सीमा नहीं होती. मां अपने बच्चों के सुख के दुनिया की हर खुशी को मुस्कराते हुए कुर्बान कर देती है. इसी रिश्ते और प्यार के बीच एक ऐसी खबर सामने आई है. जिसे जानकर आपकी भी आंखे नम हो जाएंगी. कैसे अपनी मां के इलाज के लिए एक छोटी सी बच्ची भीख मांगा. तस्वीर बेहद भावुक कर देंगे. झकझोक कर रख देने वाली खबर कर्नाटक के कोप्पल की है.

दरअसल 6 साल की इस बच्ची की मां अधिक शराब पिने से बीमार हो गई थी. जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन आर्थिक हालत खराब होने के कारण पैसे नहीं थे. ऐसे में मां के इलाज के लिए बच्ची ने लोगों से पैसे मांगने लगी. इस दौरान सोशल मीडिया पर बच्ची की तस्वीर भी वायरल हुई. जिसके बाद लोगों ने जमकर उसकी सराहना भी की.

यह भी पढ़ें:- जर्मनी: डिलीवरी के बाद खुशी-खुशी घर लौट रहे माता-पिता बच्चे को टैक्सी में भूले

वहीं जब इस बात की जानकारी राज्य महिला और बाल कल्याण विभाग मिली तो उन्होंने इसे गंभीरता से लिया. उन्होंने बीमार महिला के इलाज के साथसाथ बच्ची के शिक्षा का भी पूरा जिम्मा उठाने का निर्णय किया है. फिलहाल इस भावुक कर देने वाली घटना ने सभी को गमगीन कर दिया है. अपनी मां के लिए इस बच्ची ने जो किया उसे हमारा सलाम.